दुर्ग आज दिनांक माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के कवर्धा प्रवास के दौरान भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर में शेयरधारी गन्ना कृषक...
दुर्ग
आज दिनांक माननीय उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के कवर्धा प्रवास के दौरान भोरमदेव शक्कर कारखाना राम्हेपुर में शेयरधारी गन्ना कृषकों को #एक-पेड़ मॉं-के-नाम# Plant4Mother महावृक्षारोपण अभियान के तहत् 425 नग पौधा वितरण किया गया। माननीय उप मुख्यमंत्री जी एवं कृषकों के द्वारा आम, आंवला, अमरूद, जामुन एवम करौंदा प्रजाति के पौधा वितरित एवं रोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व ससदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती सुशीला भट्ट, श्री कैलाश चंद्रवंशी, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, पत्रकारगण, अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे