Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


CBI REGISTERS A CASE AGAINST TWO ACCUSED INCLUDING THEN DGM OF EPIL, BHILAI AND PARTNER OF A PRIVATE COMPANY ON ALLEGATIONS OF CORRUPTION & CONDUCTS SEARCHES

  New delhi. Asal baat news.    Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case against two accused including then DGM, EPIL, Bh...

Also Read

 



New delhi.

Asal baat news.   


Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a case against two accused including then DGM, EPIL, Bhilai and Partner of a Bhilai based private company. Searches are being conducted today at the official & residential premises of both accused in Bijnor (UP) and Bhilai (Chhattisgarh).

It has been alleged that Bhilai Steel Plant at Bhilai, Dist. Durg, Chhattisgarh (under the Steel Authority of India Limited) and M/s Engineering Projects (India) Limited, (EPIL), (A Govt. of India Enterprise) entered a contract on 30th April 2010 to set up Augmentation of Raw Material Receipt & Handling Facilities with new OHP, Part (Package-61) at Bhilai Steel Plant at contract price of Rs.5,50,82,27,000/-. Consequent to this, EPIL (a Govt. of India company firm for executing of projects in various sectors especially Steel and Power) floated multiple NIT (Notice Inviting Tender) for civil construction works under the PKG-061 and multiple companies/firms including firm of the accused partner, were separately awarded Civil Construction Work of “PKG-061”.

Further, private company of said partner, submitted forged Gate Material Entry Challan known as Form CISF-157 and store issued slip, along with forged invoices. It was also alleged that CISF form-157 were verified by accused Dy. General Manager, EPIL. As per price schedule of Work Orders, rate of supply and placing of reinforcement steel was allegedly fixed at Rs.70,000/- per MT, thus, accused said partner of a private firm, allegedly obtained wrongful gain of Rs.84,05,880/- by submitting forged invoices and caused corresponding wrongful loss to EPIL.


News update.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

(सूचना अनुभाग)

5-बी,सी .जी.ओ. कॉम्प्लेक्स

लोधी रोड, नई दिल्ली-110003

प्रेस विज्ञप्ति, 

दिनाँक: 28.08.2024


*सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप पर ईपीआईएल, भिलाई के तत्कालीन डीजीएम एवं  एक निजी कंपनी के साझीदार  सहित  दो आरोपियों  के विरुद्ध मामला दर्ज किया एवं  तलाशी ली*


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तत्कालीन डीजीएम, ईपीआईएल, भिलाई एवं भिलाई स्थित एक निजी कंपनी के साझीदार  सहित दो आरोपियों के विरुद्ध  मामला दर्ज किया। आज जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) और भिलाई (छत्तीसगढ़) में दोनों आरोपियों के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।


यह आरोप है कि भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ (भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के अधीन) एवं मैसर्स इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (ईपीआईएल) (भारत सरकार का उद्यम) ने 30 अप्रैल 2010 को भिलाई इस्पात संयंत्र में नए ओएचपी, भाग (पैकेज-61) के साथ कच्चे माल की प्राप्ति एवं  हैंडलिंग सुविधाओं के विस्तार की स्थापना हेतु 5,50,82,27,000 रु. के अनुबंध मूल्य पर एक अनुबंध किया। इसके परिणामस्वरूप, ईपीआईएल (विभिन्न क्षेत्रों विशेष रूप से इस्पात एवं बिजली के क्षेत्र  में परियोजनाओं के निष्पादन हेतु  भारत सरकार की कंपनी) ने पीकेजी-061 के तहत सिविल निर्माण कार्यों के लिए कई एनआईटी (निविदा आमंत्रण सूचना) जारी की एवं  आरोपी साझेदार की फर्म सहित कई कंपनियों/फर्मों को अलग-अलग “पीकेजी-061” के सिविल निर्माण  के कार्य आवंटित किए गए।


आगे, उक्त भागीदार की निजी कंपनी ने जाली गेट मटेरियल एंट्री चालान जिसे फॉर्म सीआईएसएफ-157 के नाम से जाना जाता है एवं  स्टोर इशूड स्लिप( Store Issued Slip), जाली चालान के साथ प्रस्तुत किए । यह भी आरोप है  कि सीआईएसएफ फॉर्म-157 को आरोपी उप महाप्रबंधक, ईपीआईएल द्वारा सत्यापित किया गया था। कार्य आदेशों की मूल्य अनुसूची के अनुसार, सुदृढ़ीकरण स्टील (Reinforcement Steel) की आपूर्ति एवं रखने (Placing)  की दर कथित रूप से 70,000 रु. प्रति मीट्रिक टन तय की गई थी, इस प्रकार, एक निजी फर्म के आरोपी साझीदार ने जाली चालान प्रस्तुत करके कथित रूप से 84,05,880 रु. का लाभ प्राप्त किया और ईपीआईएल को इसी प्रकार सदोषपूर्ण हानि पहुंचाई।