Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

महान समाज सेविका श्रद्धेय मिनीमाता की ग्राम डुंडेरा में पुण्यतिथि मनाई गयी

दुर्ग. असल बात news.   समस्त सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा द्वारा महान समाज सेविका श्रद्धेय मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गयी। मध्यप्रदेश, अविभाजित...

Also Read



दुर्ग.

असल बात news.  

समस्त सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा द्वारा महान समाज सेविका श्रद्धेय मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाई गयी।

मध्यप्रदेश, अविभाजित छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद एवं महान समाजसेविका करुणा की सागर ममतामयी मां गुरुमाता मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें मिनी माता स्थल ग्राम डुंडेरा में,शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.समस्त सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा एवं ग्राम वासियों द्वारा पुरखा के सुरता, करुणा के सागर ममतामयी माता मीनाक्षी मिनी माता की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया.

 कार्यक्रम में  डुंडेरा समस्त सतनामी समाज अध्यक्ष केशव महिपाल, संरक्षक बी.आर. मौर्य सर, दाऊलाल मांडले, हिंछाराम महिलांगे, उपाध्यक्ष कलीराम बंजारे, महासचिव सुनील बंजारे, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महिपाल,सहसचिव देवेंद्र कुमार, एवं जौहत्री बाई कोसरे, रेशमा रात्रे, मीनाक्षी महिलांगे एवं नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे तथा सक्रिय कार्यकर्ता जोगेंदर कोसरे, योगेश महिपाल, बालक दास, खेमलाल, संतु बंजारे, नीलकमल एवं समस्त सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा तथा ग्रामवासी डुंडेरा से योगेश धनकर, नारायण निर्मलकर, सुरेश चोपड़े, टीकम साहू, वासुदेव साहू जी  ग्रामवासी डुंडेरा उपस्थित थे।