दुर्ग हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार सड़क से मवेशी हाटाने,घायलों को हॉस्पिटल ले जाने, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने का कार्य किया जा रहा ह...
दुर्ग
हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा लगातार सड़क से मवेशी हाटाने,घायलों को हॉस्पिटल ले जाने, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने का कार्य किया जा रहा हैँ
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में एवम उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विंधराज* के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम को हाटाने,सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद, ख़राब वाहन के पीछे रेडियम लगाने, सड़क से मवेशी हाटाने, सड़क मे खड़ी वाहन को हाटाने का कार्य करते आ रही है
कल दिनांक 19 अगस्त को पावर हाउस ओवर ब्रिज के ऊपर दुर्ग से रायपुर मार्ग मे एक दो पहिया वाहन चालक जो लापरवाही पूर्वक वाहन को सड़क मे खड़ा कर सड़क मे सोते पाये जाने पर हाइवे पेट्रोलिंग के डियूटी मे तैनात कांस्टेबल जितेंद्र एवं नरेंद्र यादव की पेट्रोलिंग करते नजर पड़ने पर दोनों को उठाकर सुरछित छावनी थाना लाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु छावानी थाना के सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी होने से बचाया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की निसंकोच मदद करें और समय पर उनका इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकती है