रायपुर . असल बात न्यूज़. अमानक बीज,अमानक खाद और बिजली कटौती के मुद्दे पर ले गए स्थगन प्रस्ताव के आग्रह कर दिए जाने पर विपक्ष के सदस्य ग...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
अमानक बीज,अमानक खाद और बिजली कटौती के मुद्दे पर ले गए स्थगन प्रस्ताव के आग्रह कर दिए जाने पर विपक्ष के सदस्य गर्भ गृह में आ गए और यहां जमकर नारेबाजी की. इसके चलते नियम 250 के तहत गर्भगृह में प्रवेश करने के चलते सदन की कार्रवाई से स्वमेव निलंबित हो गए.
आसंदी से स्पीकर डॉ रमन सिंह ने सदस्यों के गर्भगृह में आ जाने के कारण निलंबन की घोषणा की. निलंबित सदस्यों में सर्वश्री भूपेश बघेल उमेश पटेल, कवासी लखमा, दलेश्वर साहू,श्रीमती अनिला भेड़िया, श्रीमती संगीता सिन्हा,श्रीमती गोमती साय, भोलाराम साहू, रामकुमार यादव, द्वारकाधीश यादव, अटल श्रीवास्तव इत्यादि सदस्य शामिल है.
.jpeg)

"
"
" alt="" />
" alt="" />


