Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


श्री रामलला दर्शन योजना: दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम हुआ रवाना तीर्थ यात्रियों को कमिश्नर श्री राठौर ने हरी झण्डी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से किया रवाना

असल बात न्यूज  श्री रामलला दर्शन योजना: दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम हुआ रवाना तीर्थ यात्रियों को कमिश्नर श्...

Also Read

असल बात न्यूज 

श्री रामलला दर्शन योजना: दुर्ग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम हुआ रवाना

तीर्थ यात्रियों को कमिश्नर श्री राठौर ने हरी झण्डी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन से किया रवाना




















दुर्ग, 23 जुलाई 2024/श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था अयोध्या धाम पहुंच रहा है। दुर्ग स्टेशन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए आज दुर्ग कमांडर और नागालैंड कमांडर के 850 शिष्यों की यात्रा निकाली गई। रामलला दर्शन तीर्थयात्रियों का दल 26 जुलाई 2024 को मध्य रात्रि स्पेशल ट्रेन से ही दुर्ग वापसी। तीर्थ यात्रा में दुर्ग जिले के 185 शहरी क्षेत्र जिसमें 139 ग्रामीण और 46 शहरी क्षेत्र शामिल हैं। दोपहर एक बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से कमिश्नर श्री सत्यनारायण फोटोग्राफर, पदाधिकारी श्री अरविंद एक्का, सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन ने हरी झंडी अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया। राम भक्तों को पुष्प माला पहनाकर दुर्गा स्टेशन से रवाना किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भोजन और अयोध्या में रुकने और अन्य सभी प्रकार की बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि सभी अवशेष आनंद-खुशी के दर्शन कर सकें। सभी तीर्थयात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 

श्री विष्णु देव साईं के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। 

           बालोद जिले के दल्ली राजहरा निवासी श्री विनोद कुमार चौहान ने कहा कि वह पहली बार रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। यह हमारे लिए असाधारण क्षण हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा संचालित श्री रामलला दर्शन योजना बहुत अच्छी है। जिसके कारण निःशुल्क अयोध्या विदेशी भगवान श्री राम के दर्शन कर पा रहे हैं। टीथ पैसेंजर्स को जनसम्पर्क विभाग द्वारा मासिक पत्रिका 'छत्तीसगढ़ जनमन' में जून माह की स्टाक की टिकटें प्रकाशित की गईं। यात्रियों ने पत्रिका को शासन की परिभाषा की जानकारी के लिए बहुपयोगी के बारे में बताया। इस पद पर आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, संयुक्त पदाधिकरी श्री हरवंश मिरी, पदाधिकार धमधा श्री मुकेश रावटे, पदम धमधा श्री सोनल डेविड, पदमित्र क्षमा यदु एवं श्री किशनवीर वर्मा, श्री सुरेंद्र कुमार, श्री राजेंद्र पारधे सहित पर्यटन एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। ।।