Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस चौकी बाजार चारभाठा, थाना कवर्धा जिला कबीरधाम चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी के प्रकरण के 3 आरोपियो को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

कवर्धा चोरो के पास से 10बोरी डी.ए. पी. खाद , 03 बोरी यूरिया खाद, 2 बोर का रॉड पाइप , 150 फिट केबल वायर, कुल कीमती 21079 रुपये जप्त कर   तीनो...

Also Read

कवर्धा


चोरो के पास से 10बोरी डी.ए. पी. खाद , 03 बोरी यूरिया खाद, 2 बोर का रॉड पाइप , 150 फिट केबल वायर, कुल कीमती 21079 रुपये जप्त कर   तीनो चोर हुये गिरफ्तार

01 - जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में दिनंाक 19.07.2024 को प्रार्थी भगवती प्रसाद त्रिपाठी पिता स्व0 रासियत त्रिपाठी उम्र 52 वर्ष निवासी टाटीकसा चौकी बाजार चारभाठा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं ग्राम टाटीकसा का निवासी हु हाल मैं अपने परिवार के साथ वार्ड नम्बर 08 जगदम्बा नगर कवर्धा में रहता हूं कि दिनांक 18.07.24 के रात्रि 10.00 बजे मेरे वर्कर दशरथ मेरे घर को देखरेख हेतु गये थे दिनांक  19.07.24 को मेरे द्वारा कवर्धा से अपने गांव टाटीकसा खेती सम्बन्धी कार्य हेतु सुबह 10.00 बजे अपने घर गया सामने का दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि मेरे पीछे का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था,व कमरे का ताला टूटा हुआ और सब सामान बिखरा हुआ था, मेरे घर के कमरे में रखे 10 बोरी डी.ए. पी. कीमती 13800 रु, 10 बोरी यूरिया कीमती 2850 रु, 05 बोरी सुपर फास्फेट कीमती 2500 रु, 05 बोरी पोटास कीमती 9000 रु, 2 बोर का रॉड कीमती 3000 रु, व 150 फिट केबल वायर कीमती 2250 रुपये, कुल कीमती 33,400रुपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे को तोड़कर घर अंदर से दिनांक 18.07.2024 से 19.07.2024 के मध्य रात्रि   चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा  में अपराध क्रमांक 477/24 धारा 331(4),305 ए बी.एन. एस.कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,श्री पुष्पेंद्र बघेल एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी सर के दिशा निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी एवं सायबर सेल सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही 01 गोमती प्रसाद तिवारी 02 प्रदीप साहू 03 सहदेव सिंह धुर्वे सभी निवासी ग्राम टाटीकसा चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को  हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गये समनो को अपने अपने पास छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर 10 बोरी डी.ए. पी. खाद, 03 बोरी यूरिया खाद, 03 बोरी सुपर फास्फेट,02 बोर का रॉड पाइप, 150 फिट केबल वायर,  को बरामद किया जाकर प्रकरण में धारा 3(5) बी.एन.एस.जोड़कर  आरोपियो को विधिसंगत् गिरफ्तारी की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कवर्धा पेश कर रिमांड पर जिला जेल भेजा गया प्रकरण में विवेचना जारी है उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा उप निरीक्षक सुरेश कश्यप,प्रधान आरक्षक सतीश चंद्रवंशी, जितेन्द्र साहू एवं आरक्षक गीताराम श्रीवास, मिथुननाथ योगी, यशवंत मेरावी, देवकरण राजपूत, मनोज साहू, भागीरथी लहरे,द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है