Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मैदानी क्षेत्रो से लेकर वनांचल ग्राम चिल्फी तक हो रहा है स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन, महिला स्वछग्रहियों द्वारा स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करते हुए कर रहे हैं घर-घर कचरा कलेक्शन, विशेष अभियान चलाकर जल संरक्षण सहित वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

 कवर्धा कवर्धा, । कबीरधाम ज़िले में 5 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों ...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा, । कबीरधाम ज़िले में 5 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में जिले के स्वच्छता स्वछग्रहियों के साथ ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी हो रही है। सार्वजनिक स्थानों के साफ सफाई से लेकर वृक्षारोपण स्वच्छता जागरूकता कचरा कलेक्शन से आजीविका एवं जल संरक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं को इसमें संबोधित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आठ दिवसीय इस आयोजन के लिए पूर्व से तिथि वार कैलेंडर तैयार कर कार्यक्रम हो रहे है।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण, बढ़ती गर्मी जल स्रोतों का काम होने के साथ मानव जीवन में इसके प्रतिकूल प्रभाव पर जिलेवासियों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह में प्राकृतिक संसाधनों को कैसे बेहतर तरीके से संवारा जा सकता है, इसी पर मुख्य फोकस है।यह प्रयास तभी सफल होगा जब जन जागरूकता के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग की इसमें भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल संचय के लिए निर्मित अमृत सरोवर एवं अनेक तालाबो से ग्रामीण सीधे लाभान्वित होंगे। इसी तरह आने वाले वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वछग्रहियों द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन करते हुए प्लास्टिक एवं अन्य वेस्ट मटेरियल संकलित कर इकट्ठा कर रहे हैं। इसे कबाड़ के रूप में बेचकर यहा आजीविका का जरिया बनेंगे और वातावरण स्वच्छ होगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह में विभाग के सभी योजनाओं से मिलकर कार्य हो रहा है। प्रमुख रूप से महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन बिहान योजना शामिल हैं। इसी क्रम में आज ज़िले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में जागरूकता के लिए दीवार लेखन एवं घर-घर कचरा कलेक्शन महिला स्वच्छाग्रही द्वारा किया जा रहा है।

आज की गतिविधियों में नारा लेखन का कार्य ग्राम सिंघनपुरी, मानिकपुर, मिनमिनिया मैदान, हरिन छपरा बाजार चारभाठा,सिंघनपुरी जंगल कुंडा, मोहगांव कोलेगांव सहित वनांचल ग्राम चिल्फी में कचरा एकत्रीकरण का कार्य करते हुए सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई का आयोजन किया गया।