Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बिजली के लुका छिपी के बीच देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन में समीक्षा एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात की, स्वागत भाषण देते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाई देवेंद्र यादव जी युवा है ,कर्मठ है और अपार राजनीतिक सम्भावनाओ वाले नेता है

बिलासपुर  ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि  परिणाम के बाद समीक्षा होना चाहिए जिससे बहुत सारी बाते सामने आती है , और भाई देवेंद्र यादव जी...

Also Read

बिलासपुर




 ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि  परिणाम के बाद समीक्षा होना चाहिए जिससे बहुत सारी बाते सामने आती है , और भाई देवेंद्र यादव जी का बिलासपुर आकर बैठक लेना इस बात का प्रमाण है उन्हीने चुनाव के समय जो बोले उसे पूरा कर रहे है।

 भाई देवेंद्र यादव ने कहा कि  बिलासपुर ने मुझे बड़ा स्नेह और प्यार दिया , शुरू लोगो को लगता था कि केवल चुनाव लड़ने आया हूँ पर ऐसा नही है अब  बिलासपुर मेरा कर्म भूमि बन गया है, हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी उन लोगों को सबक सिखाया है ,जिन्होंने कांग्रेस मुक्त की बात करते थे ,जो लोग 400 पार की बात करते थे जो लोग भगवान  राम जी को लाने का दम्भ भरते थे  खुद मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गए,,स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राउंड पिछड़ गए थे ,और मुश्किल से चुनाव जीते ,वहां निर्दलीयों का  जबरदस्ती  फार्म नही छीनते तो हो सकता है परिणाम कुछ और होता, मैं छाया सांसद के रुप में हमेशा आप लोगो के सुख-दुख  साथ हु,छोटा प्रदेश है  जहाँ आपको मेरी आवश्यकता है मैं खड़ा रहूंगा, 

 राजनीति एक दीर्घ कालिक  व्यवस्था है एक हार से राजनीति और सम्भावनाएं समाप्त नही होती ,इसलिए हताश या निराश होने की जरूरत नही है आप सभी के सहयोग से दिलेरी से चुनाव लड़े ,परिणाम नकारत्मक रहा पर हमारे आपके उत्साह में कमी नही आई और  अगली बार। कांग्रेस  मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। आप सभी के सहयोग ,समर्थन के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।

 बैठक में अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा , बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक दिलाओ लहरिया, सभापति शेख नजीरुद्दीन, राजेन्द्र शुक्ला, सियाराम कौशिक,राजेश पांडेय, राकेश शर्मा,महेंद्र गंगोत्री, शिबली मिराज, सिद्धांशु मिश्रा, नरेंद्र बोलर,ऋषि पांडेय, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश, शिल्पी तिवारी,शहज़ादी कुरैशी, सीमा पांडेय, स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,रीता मजूमदार, जमुनावती, अजरा खान, अन्नपुर्णा ध्रुव, समीर अहमद, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ल, विनोद साहू, मोती ठारवानी,गौरव एरी,आदि उपस्थित थे।

ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर