Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, उड़िसा के मादक पदार्थ गांजा के तस्करों पर दुर्ग पुलिस ने कसा षिकंजा, उड़िसा के कोमना जिला नोवापाड़ा से लाकर कर रहे थे दुर्ग भिलाई में सप्लाई

दुर्ग थाना नेवई क्षेत्र से 19 पैकेट में तकरीबन 14 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती तकरीबन 07.30 लाख रूप...

Also Read

दुर्ग


थाना नेवई क्षेत्र से 19 पैकेट में तकरीबन 14 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती तकरीबन 07.30 लाख रूपये की मषरूका बरामद।

01 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना नेवई की संयुक्त कार्यवाही।


जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.़से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुश्री रीचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री हेम प्रकाष नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री सत्य प्रकाष तिवारी (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी नेवई सहायक उप निरीक्षक कवंर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 


टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की कोमना नोवापाड़ा उड़िसा निवासी जीना तांडी एवं व्यासदेव मांझी उड़िसा आई 20 वाहन क्रमांक ओ.डी.02 बी.एम.6709 में मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए विवेकानंद यूनिवसिटी के पास नेवई बस्ती में परिवहन करने की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर कोमना नोवापाड़ा उड़िसा निवासी जीना तांडी एवं व्यासदेव मांझी को पकड़ा गया। मौके पर विधिवत् इनकी तलाषी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 19 पैकेट में तकरीबन 14 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नषीली पदार्थ एवं वाहन जुमला कीमती तकरीबन 7.30 लाख रूपये की मषरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना नेवई से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में थाना नेवई से सउनि रामचंद कंवर, सुरेन्द्र तारम प्र.आरक्षक राजेष, आरक्षक संतोष कोमा, लक्ष्मी नारायण एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सगीर खान, प्रदीप सिंह चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक भावेष पटेल, रिन्कू सोनी, पकंज चतुर्वेदी, जी.रवि, राकेष अन्ना, गुनित कुमार, राकेष चौधरी, अजय गहलोत, शौकत अली, सनत भारती, विक्रांत यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।


आरोपियों का नाम -

01.व्यासदेव मांझी पिता गुरूवारू मांझी उम्र 38 साल निवासी दुरियापाड़ा कोमना जिला नोवापाड़ा उड़िसा।

02.जीना तांड़ी पति चितरंजन तांडी उम्र 35 साल निवासी उदनबंध थाना कोमना जिला नोवापाड़ा उड़िसा