Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


11 जून को कांग्रेस भवन में छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण श्रद्धाजंलि दी गई

दुर्ग ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा  इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विद्या भईय्या  देश की राजनीतिक पटल पर चमकता ह...

Also Read

दुर्ग



ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विद्या भईय्या  देश की राजनीतिक पटल पर चमकता हुआ सितारा थे , 25 मई 2013 को झीरमघाटी नक्सली हमले में  शहीद हो गए और एक युग का अंत हुआ,

 विद्या भईय्या एक सहज,सरल, मिलनसार थे ,जिनके व्यक्तित्व में चुम्बकीय आकर्षण था ,जो एक बार मिल ले ,उनका कायल हो जाता था ,1957 में राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले शुक्ल जी 9 बार सांसद रहे,लगभग सभी विभागों के मंत्री रहे,राजनीतिक उतार -चढ़ाव से वो भी अछूते नही रहे और विभिन्न दलों में भी गए फिर कांग्रेस में  वापस आ गए ।विद्या भईय्या एक निर्भीक राजनेता थे ,जिनके चातुर्यता का  विरोधी भी लोहा मानते थे ,नरसिम्हा राव सरकार के संकट मोचक थे,2013 को आगामी विधानसभा की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही थी ,जब परिवर्तन यात्रा बस्तर में शुरू हुई तो सरकार द्वारा पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नही कर गया और एक बड़ी नक्सली घटना हो गई,जिसमे  कांग्रेस के 32 नेता शहीद हो गए ,जिनमे विद्या भईय्या भी थे ।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, माधव ओत्तालवार, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, विश्वम्भर गुलहरे,डॉ बद्री जायसवाल,ऋषि पांडेय,विनोद साहू ,जगदीश कौशिक, पार्षद स्वर्ण प्रियंका यादव,प्रिया शर्मा, अन्नपुर्णा ध्रुव,सुभाष ठाकुर, गोवर्धन श्रीवास्तव,वीरेंद्र सारथी,चंद्रहास केशरवानी,हेमन्त दृघस्कर,मनोज शर्मा,राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह,करम गोरख,गौरव एरी,गणेश रजक,आदि उपस्थित थे।

ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शह