Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत नालियों में जमे कचरे में साफ सफाई करवाई गई

भिलाई नालियों पर किए गए अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू नगर पाली निगम भिलाई क्षेत्र के निचली बस्तियों में बरसात के समय पानी ना भरे इस हेत...

Also Read

भिलाई


नालियों पर किए गए अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू
नगर पाली निगम भिलाई क्षेत्र के निचली बस्तियों में बरसात के समय पानी ना भरे इस हेतु नगर निगम भिलाई आयुक्त देवेश ध्रुव द्वारा मीटिंग के दौरान सभी को निर्देश दिए  थे बारिश के समय किसी भी तरह से कहीं पर भी निचली बस्तियों में जल जमाव न हो,  मानसून की आने की संभावना समय पर होने के कारण  युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू हो गया है इसी के तारतम में zon 2  कमिश्नर ईशा लहरे अपने दल के साथ वार्ड क्रमांक 23 एवं 25 में हुए नाली के ऊपर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंच गई नालियों के ऊपर स्लैब बनाकर लोग पार्किंग का उपयोग कर रहे थे पहले भी इन्हें हटाने का निर्देश दिया गया था लेकिन लोग नहीं माने यह बात अच्छी रही की स्थानी निवासी भी नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तुड़वाने में सहयोग करने लगे जिनके घरों में अवैध निर्माण किया गया था उनको समझाइए दे रहे थे जो नहीं हटाए उसको जेसीबी से तोड़ दिया गया ईशा लहरे ने बताया कि बरसात के समय बुद्ध विहार के पास लगभग 50 घरों में पानी भर जाता था अभी सूर्यकुंड के पास 10 लोग ऐसे मिले जो अपने सामने सरकारी पक्के नाली पर स्लैब बना लिए थे जिससे सफाई नहीं हो पा रही थी कचरा वहां जाम हो जा रहा था आज पक्का निर्माण को तोड़ा गया जिससे समुचित सफाई हो पाए  बुध विहार एवं सूर्य कुंड का तालाब के आसपास रहने वाले लगभग 100 परिवार को आने वाली बारिश के दिनों में जल भराव से निजात मिल सके. निगम भिलाई के सभी जोन में नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ने का काम चल रहा है आयुक्त देवेश ध्रुव ने  लोगों से अपील की सब लोग सहयोग  करें स्वयं हटा लेंगे तो ठीक है नहीं तो चालानी कार्रवाई होगी .  निगम द्वारा हटाने पर जो खर्च आएगा  अवैध कब्जा कब्जाधारी से लिया जाएगा . इस कार्रवाई दौरान zon  के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा अपने दल के साथ उपस्थित थे
जनसंपर्क विभाग नगर निगम भिलाई