Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुरानी रंजीश व वाद-विवाद के चलते धारदार चाकू से मारकर की गई हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रकरण के फरार आरोपी की अन्य जिलो में पता-तलाश जारी, घटना में प्रयुक्त 02 गाड़ी, 02 धारदार चाकू एवं आरोपी के पहने कपड़े जप्त,

दुर्ग दिनांक 21.05.2024 को थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा दुर्ग में 01. अक्षत दुबे 02. अमिताभ दुबे उर्फ चंद...

Also Read

दुर्ग



दिनांक 21.05.2024 को थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा दुर्ग में 01. अक्षत दुबे 02. अमिताभ दुबे उर्फ चंदु 03. शुभम शर्मा 04. वंश राजपूत के द्वारा पुरानी रंजीश व वाद-विवाद के कारण एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से मृतक श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव पिता बहलराम यादव उम्र 48 साल निवासी पचरीपारा कुआ चौक दुर्ग को पैर, पेट एवं शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार चाकू से मारकर हत्या कर फरार होने की सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रंमाक 28/2024 धारा 174 जाफौ. कायम व अपराध कंमाक 272/2024 धारा 302, 120बी, 341, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।      

             घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं एसीसीयू प्रभारी उप. पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक, निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय (एसीसीयू) एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजकर आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपीगण 01. अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता विजयशंकर दुबे उम्र 23 साल निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग 02. शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 साल निवासी आदित्य नगर दुर्ग 03. वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत उम्र 19 साल निवासी गयानगर दुर्ग को पुलिसअभिरक्षा में लेकर शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी अक्षत दुबे के द्वारा बताया गया कि विगत कुछ माह पहले मृतक के द्वारा आरोपी के चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट किया गया था। जिस बात को लेकर अजय दुबे के द्वारा अपने भतीजों को बताया गया था, की मंत्री यादव को छोडना नहीं है, मौका देखकर निपटना है, तथा अजय दुबे व उसके भतीजे अक्षत दुबे व चंदु दुबे हमेशा ताक में रहते %थे, कि पूर्व में मंत्री यादव और अन्य जो मारपीट किये थे, उनको कैसे भी निपटना है। इसी बात को लेकर आरोपी अक्षत दुबे व चंदु दुबे के मन में लगातार रंजीश बनी हुई थी। आरोपी अक्षत दुबे के द्वारा घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था, तबी वह देखा की शराब भट्ठी के पास अपने साथी के साथ खड़ा हुआ है, तो अक्षत दुबे व उसके साथीगण रेकी करते हुये गंज चौक के पास गाड़ी रोककर मंत्री यादव व उसके अन्य साथी के साथ मारपीट करना चालू कर दिये। मारपीट होता देखकर बलराम यादव वहा से भाग गया और चंदु दुबे, अक्षत दुबे और शुभम व अन्य मिलकर चाकू व कड़ा से जाघं, कुले, सीना और पीट में वार किये, जिससे मंत्री यादव की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, 02 नग धारदार चाकू एवं घटना के समय पहने हुये कपड़े को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू एवं संदेही अजय दुबे की पता-तलाश हेतु अलग-अलग जिलों में एसीसीयू एवं थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की टीम रवाना किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस एवं एसीसीयू टीम का सराहनीय भूमिका रही।


नाम आरोपीगणः-

   01. अक्षत दुबे उर्फ मान्य पिता    

         विजयशंकर दुबे उम्र 23 साल 

         निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग


02. शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 साल निवासी आदित्य नगर दुर्ग जिला दुर्ग


03. वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत उम्र 19 साल निवासी गयानगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.)