Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ब्रह्मांड के निर्माण और विकास में नारी शक्ति की है सबसे बड़ी भूमिका = सांसद विजय बघेल

0 हमारे भारतवर्ष में महिलाओं का सम्मान करना हम सबकी आदत में है शामिल 0 सनातन धर्म ने हमें, महिलाओं का हर पल सम्मान करना  सिखाया है भिलाई . अ...

Also Read




0 हमारे भारतवर्ष में महिलाओं का सम्मान करना हम सबकी आदत में है शामिल
0 सनातन धर्म ने हमें, महिलाओं का हर पल सम्मान करना सिखाया है

भिलाई .

असल बात न्यूज़ . 

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. संस्था की ओर से कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा  क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने इन प्रतिभाशाली महिलाओं का स्मृति चिन्ह देकर  सम्मान किया. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वास्तव में  नारी शक्ति की ब्रह्मांड के निर्माण और विकास में सबसे बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत देश वह देश है जहां नारी शक्ति को सबसे अधिक महत्व,सम्मान दिया गया है. यहां सिर्फ किसी कार्यक्रम में अपनी माता बहनों का सम्मान नहीं किया जाता, सनातन धर्म ने हमें,  नारी शक्ति का हर क्षण हर पल सम्मान करना सिखाया है.

 सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में आगे कहा कि दुनिया के दूसरे देशों में फादर्स डे, मदर्स डे, वूमेंस डे, चिल्ड्रन डे मनाया जाता हैं. इन देशों में महिलाओं, नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए एक अवसर खोजना पड़ता है. इसलिए ये डे मनाना शुरू किए गए. भारतवर्ष में  ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की परंपरा नहीं रही है.अब देखा देखी ये कार्यक्रम शुरू किए जाने लगे हैं. भारतवर्ष में तो हर पल, हर जगह, हर समय, महिलाओं का सम्मान होता है.हमारे सनातन धर्म ने हम सबको इसकी सीख दी है. महिलाओं का सम्मान करना हम सबके विशिष्ट स्वभाव का हिस्सा है. हमारी संस्कृति, हमारे संस्कारों ने हमें महिलाओं का नारी शक्ति का सम्मान करना सिखाया है.

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. इसमें दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन, डॉक्टर मिट्ठू, प्रिंसिपल डॉक्टर नीमा एस बालन, पुलिस विभाग की अधिकारी वी प्रभा राव, अनामिका पटेल, श्रीमती गायत्री  स्मिता एनोस, श्रीमती मीनाक्षी, प्रिंसिपल सजिता थवि, गौरी गुप्ता, शिल्पी घोष साहू, प्रोफेसर मेडिकल काउंसलर डॉ प्रज्ञा, डेंटिस्ट कृतिका वैष्णो नायर, बरखा अजय सांखला, प्रभाव हुसैन मनमीत जग्गी दिशा वर्मा नजहर प्रवीण, लीगल एडवाइजर सुधा खंडेलवाल, दीपा जी, मानसी गुलाटी, सफिया कुरैशी, डॉ प्रज्ञा, डॉक्टर कृतिका वैष्णव नायर, dr पूर्वा रोजिंदर, सीए पायल टाटिया  त्रिशला जैन कुमुद श्रीवास्तव, रंजना सिंह,    इत्यादि का सम्मान किया गया.

 कार्यक्रम का संचालन संतोष राय ने किया.इस अवसर पर सर्व श्री रौनक जमाल रमेश पटेल अमित श्रीवास्तव विपिन बंसल विजय गुप्ता प्रमोद राव संतोष गुप्ता रमेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य  नागरिक उपस्थित थे.