Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

बाईक रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक, लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने 500 नागरिकों ने रक्षासूत्र बांध कर शत-प्रतिशत मतदान करने आमजनों को किया प्रेरित, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे के मार्गदर्शन में जिले में चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

 कवर्धा कवर्धा, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को बैनर, पोस्टर, दीवाल लेखन, स्लोगन आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल से बाईक रैली निकालकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। रैली में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित शिक्षक शमिल हुए। रैली के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने और मजबूत लोकतंत्र में सहभागी बनने की अपील की गई।

सहायक संचालक श्री एमके गुप्ता रैली में शामिल लोगों को देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु 26 अप्रैल 2024 को अपना मतदान अवश्य करने के साथ ही अपने माता-पिता, अभिभावक, ईष्ट मित्रों एवं आस-पास के पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। रैली के माध्यम से मतदाताआें से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपील की गई। जिले के 200-300 नागरिकों ने बाइक रैली में भाग लेकर आम नागरिको को संबोधित किया। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों को अपना शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है।


500 नागरिकों ने रक्षासूत्र बांधकर शत-प्रतिशत मतदान करने आमजनों को प्रेरित किया


लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शत् प्रतिशत मतदान रक्षासूत्र कार्यक्रम का आयोजन स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेंकेडरी स्कूल में किया गया। रक्षासूत्र कार्यक्रम में 500 नागरिकों ने रक्षासूत्र बांध कर 100 प्रतिशत मतदान करने आमजनों को प्रेरित किया