Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का संदेश देने पुलिस ने राजधानी रायपुर में किया फ्लेग मार्च

रायपुर  . असल बात न्यूज़.   देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है. चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता पालन के लिए सख्त निर्देश जारी किए...

Also Read


रायपुर  .

असल बात न्यूज़. 

 देश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है. चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता पालन के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा यहां लोगों को कानून और व्यवस्था के पालन करने का संदेश देने फ्लैग मार्च किया गया.


फ्लैग मार्च में जिला दण्डाधिकारी रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में आयुक्त नगर निगम श्री अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र पटेल, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित प्रशासनिक अमला एवं रायपुर पुलिस के सैकड़ों अधिकारी शामिल हुए. शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

रूट क्रमांक 01 में पुलिस लाईन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डी.आर.एम. ऑफिस, शिवानंद नगर, मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी, पड़ाव गुढ़ियारी, थाना के सामने, भारतमाता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाड़ली, यूनिवर्सिटी गेट, एन.आई.टी. गेट, गोल चौक, डी.डी.नगर रिंग रोड नंबर 01, रायपुरा चौक, सुन्दर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी ढाल, नया बस स्टैण्ड भाठागांव, चांदनी चौक तक फ्लैग मार्च किया गया और और पूरी टीम वहां तक फ्लैग मार्च  करते हुए  धमतरी गेट पुलिस लाईन वापस हुई ।

रूट क्रमांक 02 में पुलिस लाईन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक, लाल चौक, नारायणा हॉस्पिटल, मण्डी गेट अवंति बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने, अवंति विहार, थाना तेलीबांधा, कटिंग तेलीबांधा तालाब, श्याम नगर चौक, (केनाल रोड़), कटोरा तालाब, आर्क ब्रीज, लालपुर चौक, पचपे़ढी नाका, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, धमतरी गेट पुलिस लाईन वापस हुई ।