भिलाई. असल बात न्यूज़. मकर संक्रांति के अवसर पर स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय के कल्पतरू सेवा समिति के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने प्रयास...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
मकर संक्रांति के अवसर पर स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय के कल्पतरू सेवा समिति के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने प्रयास दिव्यांग संस्थान में खाद्य सामग्री का वितरण किया एवं राष्ट्रनिर्माण में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया।
मानव सेवा भाव से कल्पतरु सेवा समिति के सदस्यों में जुड़े विद्यार्थियों ने प्रयास संस्थान के बच्चों के साथ अपना समय गुजारा उन्हें सांकेतिक भाषा के माध्यम से मकर संक्रांति, पोंगल के पौराणिक आख्यानों को बताते हुए उसे वैज्ञानिक सिद्धांतो से जोड़ते हुए बताया यह मौसम परिवर्तन का त्यौहार है इन त्योहारों का अपना सांस्कृतिक पौराणिक महत्त्व है इस अवसर पर वहाँ पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को चित्र दिखाकर पहचानने के लिये कहा जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने हुनर का परिचय दिया वहाँ उपस्थित संस्थान के प्राध्यापकों ने बताया की इन बच्चों को अच्छे परामर्श, उचित अवसर और प्लेटफॉर्म मिलने पर सामान्य बच्चों की भांति अपनी प्रतिभा साबित कर सकते है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे में खुशी और मुस्कान देखते ही बनती थी इस अवसर पर कल्पतरू सेवा समिति द्वारा खाद्य सामग्री पैकेट का वितरण बच्चों को किया गया।
श्रीमती खुशबू पाठक ने कहा की कल्पतरू सेवा समिति, महाविद्यालय द्वारा चलाई जाने वाली पंजीकृत सेवा समिति है जिसका संचालन एवं निर्वहन महाविद्यालय की प्राचार्य एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकायें वित्तीय सहायता से करते है और मानव सेवा के लिये समय-समय पर छोटे-छोटे प्रयास करते रहते है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग युवाओं में बहुत प्रतिभा निहित है जिसे और निखारने की आवश्यकता है जिससे दिव्यांग विद्यार्थी भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष हिन्दी, स.प्रा. श्रीमती ज्योति मिश्रा, उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।