कबीरधाम कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार के ग्राम सुतिया, थाना कुंण्डा के ग्राम खैलटुकरी, थाना सहसपुर लोहारा के ग्राम रणजीतपुर, थाना चिल्फी के...
कबीरधाम
कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार के ग्राम सुतिया, थाना कुंण्डा के ग्राम खैलटुकरी, थाना सहसपुर लोहारा के ग्राम रणजीतपुर, थाना चिल्फी के ग्राम सिवनी कला, थाना चिल्फी के ग्राम शंभु पीपल, चौकी बाजार चारभाठा के ग्राम गोछिया, चौकी दशरंगपुर में आज दिनांक-10/01/2024 को "पुलिस जन चौपाल" लगाया गया। जिसमें ग्राम वासी आमजन महिला/पुरुष स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। जिन्हें नशा की लत से बचाने, हेतु नशे के दुष्प्रभाव को विस्तार पूर्वक बताया गया, साथ ही अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गाँजा नशीली दवाई, सुलेशन आदि की अवैध बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार के अपराध यदि क्षेत्र में घटित हो रहे हैं, तो पुलिस टीम को उसकी जानकारी देने कहा गया। ताकि समय रहते बड़े अपराध को घटित होने से रोका जा सके।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय विस्तार पूर्वक बताते हुए कबीरधाम पुलिस के फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज को लाइक करने कहा गया। कबीरधाम पुलिस द्वारा फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से जिले में होने वाले अपराधों की जानकारी समय-समय पर अपडेट की जाती है। जिसे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है, स्वयं तथा अन्य को भी जागरूक करें।
अभिव्यक्ति एप्स के विषय में जानकारी दिया गया। यदि महिला/बालिका के साथ कोई घटना घट जाए, जिसे वह थाना/ चौकी तक जाकर जानकारी पुलिस टीम को नहीं दे पा रही है। तो वह अपने मोबाइल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर अभीव्यक्ति एप के माध्यम से अपने साथ घटी हुई घटना की जानकारी पुलिस टीम को देकर घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।
यातायात के नियम का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर यातायात के नियम सभी को पालन करने एवं शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने कि समझाइश दी गई।
बच्चों कों गुड टच बैड टच कि जानकारी दी गई। अवैध रूप से गाँव में शराब बेचने व जुआ सट्टा खेलाने वालो की जानकारी देने समझाइश दिया गया। किसी प्रकार कि समस्या होने पर संबंधित थाना/चौकी से संपर्क करने कहा गया