कबीरधाम कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिक...
कबीरधाम
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल के दिशा निर्देश पर लोहारा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम (जरहटोला) धनगाँव में आज दिनांक-08.01.2024 को पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों को पुलिस टीम द्वारा जानकारी दिया गया। कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है। उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है, जिससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता और सतर्कता हैं। सतर्कता हमें साइबर अपराध से बचा सकती है, कहते हुए आमजन और विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, वॉट्सएप हैकिंग से बचाव, ओटीपी और फर्जी वेबसाइट्स से होने वाली धोखाधड़ी के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी है। मोबाइल पर आने वाले ओपीटी को किसी के साथ साझा न करने, अपने बैंक खाते की जानकारी किसी को न देने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई, साथ ही अवैध शराब, अवैध गाँजा, आदि अपराधिक कृतों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व यदि क्षेत्र में है, तो उनके विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान करने कहा गया