छत्तीसगढ़ असल बात न्यूज़.. नई सरकार में प्रशासन ने कार्रवाई की है और झुंड के लोग डेरा डंडा समेटकर लौटने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कई व...
छत्तीसगढ़
असल बात न्यूज़..
नई सरकार में प्रशासन ने कार्रवाई की है और झुंड के लोग डेरा डंडा समेटकर लौटने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से जगह-जगह बाहर से आकर संदिग्ध लोग बस रहे हैं.बाहर से जाकर इधर-उधर ठहरने वाले इन संदिग्ध तत्वों से समाज को कई तरह का खतरा महसूस होता है और इन के कारण आम लोगों में असहजता दिखती है और विधानसभा चुनाव में यह विषय बड़ा मुद्दा बना था. छत्तीसगढ़ विकासशील प्रदेश है और यहां की तमाम तरह की योजनाएं दूसरे राज्य और दूसरे देशों के लोगों को आकर्षित करती है. माना जाता है कि इसी कारण यहां संदिग्ध तत्वों का झुंड लगातार आता रहता है. प्रशासन के द्वारा बाहर से पहुचे ऐसे संदिग्ध तत्वों को खड़ेड़ने के लिए कल बड़ी कार्रवाई की गई. इसके बाद कल यहां पहुंचे झुंड के लोग इधर-उधर लौट रहे हैं.
"असल बात न्यूज़' ने ऐसे संदिग्ध तत्वों के झुंड के बारे में कल खबर प्रकाशित की थी और इसके बाद नई सरकार में प्रशासन जागरूक हुआ है और संदिग्ध तत्वों को खडेदने के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू की गई है.नई सरकार से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. और यह भी उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले संदिग्ध तत्वों के खिलाफ खिलाफ तत्काल बड़ा एक्शन लिया जाएगा.