Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महिला आधी रात को अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, अचानक उसके पति की नींद खुल गई और बात करते रंगेहाथ पकड़ लिया

  Crime News.   एक महिला आधी रात को अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. अचानक उसके पति की नींद खुल गई और बात करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बा...

Also Read

 Crime News. एक महिला आधी रात को अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी. अचानक उसके पति की नींद खुल गई और बात करते रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद गुस्से में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसने बहनोई संग मिलकर लाश को जंगल में फेंक दी.पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी का है. भगवतपुरा की गुंजन सैनी की हत्या किसी अंजान ने नहीं, बल्कि उसके पति विशाल सैनी ने की थी. हत्या के बाद विशाल ही अपने बहनोई गोवर्धन के ई-रिक्शा से शव को भावनपुर के जंगल में फेंककर आया था. पुलिस ने विशाल और उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है. 3 जनवरी को भावनपुर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में महिला का शव मिला था. महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. सोमवार को बुलंदशहर के खुर्जा निवासी आकाश और गौरव पुत्रगण श्याम सुंदर सैनी ने मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान बहन गुंजन के रूप में की थी. गुंजन की शादी थाना ब्रह्मपुरी के मोहल्ला भगवतपुरा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विशाल सैनी पुत्र गजन सैनी के साथ 22 फरवरी 2019 को हुई थी.

परिजनों ने बताया था कि दो जनवरी को उनको गुंजन की ननद अलका ने फोन करके बताया कि गुंजन दवाई लेने के बहाने दोनों बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है, उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. 3 जनवरी को गुंजन की ब्रहमपुरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुंजन के परिवार वालों ने पति विशाल और उसके बहनोई पर हत्या का शक जताया था. जिसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसे अपना जुर्म कुबूल कर लिया.एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि विशाल सैनी ने कुबूल किया कि उसने 2 जनवरी की रात ढ़ाई बजे गुंजन प्रेमी अंशुल सैनी से फोन पर बात करते पकड़ लिया था. उसने आवेश में आकर गुंजन की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बहन और बहनोई को फोन किया. बहनोई गोवर्धन रात को अपना ई-रिक्शा लेकर ब्रह्मपुरी पहुंचा और दोनों शव को कपड़े में लपेटकर रिक्शा में ले गए. भावनपुर के जंगल में सड़क किनारे खेत में शव फेंक दिया.