Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


’’मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पंजीयन प्रारंभ’’

कवर्धा कवर्धा,  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए...

Also Read

कवर्धा


कवर्धा,  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के परिवारों की ऐसी कन्याएं जिन्होंने विवाह के लिए निर्धारित आयु पूर्ण कर लिया हो का सामुहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित किया जाएगा। पात्रता रखने वाले कन्याओं का पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संबंधित परियोजना कार्यालयों कवर्धा, दशरंगपुर, सहसपुर लोहारा, बोड़ला, तरेगांव जंगल, चिल्फी, पण्डरिया, कुकदुर एवं कुण्डा में किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो उपरोक्तानुसार पात्रता रखते है वे अपना पंजीयन करा सकते है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रीयां जैसे कुकर, बर्तन, गद्दा, आलमीरा, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र, पायल, श्रृंगार सामग्रियां आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे, साथ ही वधु को 21000 रूपए की प्रोत्साहन राशि बैंक ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में विवाह के इच्छुक जोड़े, अभिभावक अपने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी या जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-कबीरधाम में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है