Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान यातायात जागरूकता को रेखांकित करते हुए पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 04.02.2024 को किया जावेगा, शहीद पार्क सेक्टर 05 भिलाई में समय प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जावेगा

दुर्ग प्रतियोगिता को 02 वर्गो में बाटा गया है पहला वर्ग कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक एवं दूसरा वर्ग कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक। प्रतियोगिता...

Also Read

दुर्ग







प्रतियोगिता को 02 वर्गो में बाटा गया है पहला वर्ग कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक एवं दूसरा वर्ग कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक।


प्रतियोगिता में उत्कृष्ट 03 प्रतिभागी (बालक/बालिका) को दुर्ग पुलिस द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा


प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी दिनांक 02 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार तक यातायात हेल्प नंबर 94791-92029 पर व्हाटसअप या कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

             वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग* के निर्देश में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात *श्री सतीश ठाकुर, श्री सदानंद विन्धराज* के नेतृत्व में चलाया जा रहे  सडक सुरक्षा माह 2024 के तहत यातायात जागरूकता को रेखांकित करते हुए पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उक्त प्रतियोगिता शहीद पार्क सेक्टर 05 भिलाई में दिनांक 04.02.2024 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित की जावेगा, पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता को दो वर्गो में विभाजित किया गया है पहला वर्ग कक्षा 6वीं से 08वीं तक एवं दूसरा वर्ग कक्षा 9वीं से कक्षा 12 तक निर्धारित किया गया है सम्मलित होने वाले प्रतिभागी पेट व रंगोली साथ लावेगे तथा पेटिंग हेतु ड्राईग पेपर दिया जावेगा तथा  रंगोली (साईज 4*4) में रंगोली एवं पेंट प्रतिभागी स्वयं लायेंगे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट 03 प्रतिभागी (बालक/बालिका) को दुर्ग पुलिस द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा। 


नोटः- प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी दिनांक 02 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार तक यातायात हेल्प नंबर 94791-92029 पर व्हाटसअप या कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।