कबीरधाम जिले के कप्तान डॉ0 श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp श्री हरीश राठौर Sdop श्री पंकज पटेल के दिश...
कबीरधाम
जिले के कप्तान डॉ0 श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में Asp श्री हरीश राठौर Sdop श्री पंकज पटेल के दिशा निर्देशन में Si चौकी दामापुर विमल लवानिया के नेतृत्व में चौकी दामापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम मोतेसरा नदी पुल के पास अवैध रूप से आरोपी-खेमसिंह पिता देवचरण कोसले उम्र 45 वर्ष साकीन सोमनापुर के द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु एक हरा सफेद चेकदार रंग कपड़ा के थैला में 09 नग देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिसपर धारा-34(1) ख आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।
आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लवानिया , प्रधान आरक्षक बलदाऊ चंद्रवंशी, आरक्षक दिलीप लहरे, नंदलाल राठौर, सेवक राम साहू, शिवा भार्गव का विशेष योगदान रहा