दुर्ग उतई/फ़ोटो-ग्राम डुंडेरा के शास्त्री चौक में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई।गुरु गद्दी व जैतखाम का पूजा अर्चना क...
दुर्ग
उतई/फ़ोटो-ग्राम डुंडेरा के शास्त्री चौक में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई।गुरु गद्दी व जैतखाम का पूजा अर्चना कर पंथी व बाबा जी के जयकारे के साथ पालो चढ़ाव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जयंती कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे व विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम रिसाली के महापौर शशि सिन्हा,श्रम कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख,पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे,पार्षद जमुना ठाकुर थे। मुख्यातिथि ताम्रध्वज साहू ने बाबा गुरु घासीदास जी के महिमा का बखान करते हुये कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत देश के महान संत का जन्म हमारे छत्तीसगढ़ में हुआ है जिन्होने मानव मानव एक समान का संदेश देते हुए पूरे मानव समाज को जगाने का कार्य किया। उनकी सत्य के प्रति अटूट आस्था थी,जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा,उनके इस प्रभाव के चलते लाखों लोग उनके अनुयायी बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में 'सतनाम पंथ' की स्थापना हुई,बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन व उनके बताए हुए संदेश युगों-युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।कार्यक्रम को महापौर शशि सिन्हा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का स्वागत भाषण कीर्तन कोसरे ने दिए और मंदिर जीर्णोद्धार हेतु राशि स्वीकृत करने के लिए पूर्व गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया एवँ कार्यक्रम का संचालन संतोष बंजारे व प्रदीप बंजारे ने किया।इस जयंती कार्यक्रम के अवसर पर रात्रिकालीन में विजय चंद्राकर कृत छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम तिहार धमतरी की प्रस्तुति हुई।इस दौरान कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष कीर्तन कोसरे,प्रदीप बंजारे,ओमप्रकाश कोसरे,नरेंद्र कोसरे,विक्की मनहर,ओमप्रकाश बंजारे,राधेश्याम सोनवानी,टोपु कोसरे,राजेन्द्र कोसरे,दिनेश बंजारे,राजू कोसरे,गंगा मनहर,गोपाल कोसरे,गोवर्धन कोसरे,नोलेश कोसरे,डेरहा जांगड़े,संतोष महिलांगे,लोमन सोनी,प्रकाश कोसरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे


"
"
" alt="" />
" alt="" />


