दुर्ग दुर्ग | भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 60 मे स्थित पशुपतिनाथ मंदि...
दुर्ग
दुर्ग | भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 60 मे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई जन संपर्क करते हुए नेपाली बस्ती, स्टील कालोनी, सातवीं बटालियन, प्रथम बटालियन, कातुलबोर्ड बस्ती में जनसंपर्क करते हूए हरिनगर में संपन्न हुई जनसंपर्क के दौरान पाश कॉलोनी में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया जगह-जगह आम जनमानस एवं मातृ शक्तियों ने तिलक लगाकर आरती उतार कर और दुर्ग शहर की विकास का वचन लेकर अपना समर्थन देने की बात की
दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा है विकास है भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश में लौट रही है प्रदेश की कानून व्यवस्था अराजकता मूलभूत सुविधाओं का अभाव और तो और भूपेश कैबिनेट के मंत्री सहित समस्त विधायक सिर्फ छत्तीसगढ़ का दोहन करने में लग रहे हमारे दुर्ग शहर के घोषणा वीर विधायक जिन्होंने ना सिर्फ़ घोषणाओं का अंबार लगाया और घोषणाएं भी ऐसी जो सिर्फ भूमि पूजन के पत्थरों तक सिमट के रही उन्होंने दुर्ग नगर निगम की बागडोर ऐसे अनुभवहीन व्यक्ति के हाथ में दे दी जिसके कारण पूरे दुर्ग नगर निगम चौपट हो गया
गजेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा शहर होगा दुर्ग जहा की जनता पानी के लिए बरसात के दिन में भी तरसी है इस बात का साक्षी पूरा दुर्ग शहर है इन्होंने जितनी भी राशि विकास कार्य के लिए आए कमोशन खोरी करते हुए उसका बंदर बाट कर लिया पर अब शहर की जनता ने अपना मन बना लिया है परिवर्तन को लेकर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा का झुका हुआ कंधा बता रहा है कि उन्होंने हार मान ली है क्योंकि परिवर्तन होके रहेगा
आयोजित जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम मे बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे