रायपुर। असल बात न्यूज़।। नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
नवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं के द्वारा इसकी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। इसी तरह का आयोजन नृत्यांगना डांस एंड फिटनेस संस्था के द्वारा आयोजित किया गया।
नृत्यांगना डांस एंड फिटनेस के फाउंडर वीरेंद्र ठाकुर के द्वारा नवरात गरबा प्रतियोगिता डी. डी. यू. नगर मानसरोवर में आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि तथा जज मॉडल जयश्री परिहार, कंचन विश्वकर्मा, पूजा यादव शामिल थे।
गरबा प्रतियोगिता तीन कड़ियों में आयोजित हुआ। विजेता स्मिता कोहली, हिमा पांडे, लीशा देवांगन रही। साथ ही साथ रनर अप लता रेड्डी, अगस्त्या पवानी, श्वेता कद्दू, दक्षायणी साहू रहे। सभी कैटेगरी के विजेता को चांदी के सिक्के और चैन से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी अखाड़ा एक्सट्रीम वेन्यू पार्टनर, श्री सलून मेकअप पार्टनर, रेंटोलॉजी ड्रेस पार्टनर थे।