Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अतका लबारी काबर मारथस मोदी जी ? साढ़े नौ साल के कार्यकाल म एक भी वादा ल पूरा नहीं करे हस... अऊ कइथस के मोदी सपनों को पूरा करे के गारंटी हे ... अतका झूठ नई बोलना चहिये-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया है

दुर्ग  मोदी जी अपन लोकसभा क्षेत्र के किसान मन के धान ल पच्चीस सौ रुपया किंव्टल म तै हा काबर नइ लेवस ? मोदी चाहे सौ बार झूठ बोलें या हजार बार...

Also Read

दुर्ग


 मोदी जी अपन लोकसभा क्षेत्र के किसान मन के धान ल पच्चीस सौ रुपया किंव्टल म तै हा काबर नइ लेवस ?

मोदी चाहे सौ बार झूठ बोलें या हजार बार, छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी, जनता तय कर चुकी


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने बिलासपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कड़ा प्रहार किया है। राजेंद्र ने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में कहा कि “अतका लबारी काबर मारथस मोदी जी ? साढ़े नौ साल के कार्यकाल म एक भी वादा ल पूरा नहीं करे हस... अऊ कइथस के मोदी सपनों को पूरा करे के गारंटी हे ... ।  ये सबले बड़े झूठ हे ... अतका झूठ नई बोलना चहिये, मोदी बबा ...”


राजेंद्र ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता के खाते में 15 लाख रुपए आने के सपने दिखाए थे।  महंगाई कम करने, किसानों की आय दोगुना करने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, बुलेट ट्रेन चलाने, 2022 तक हर आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने, मेक इन इंडिया के माध्यम से पूरे देश में औद्योगिक क्रांति लाने जैसे दर्जनों वादे कर लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के सपने दिखाए थे। मोदी जी बताएं कि इनमें से कौन सपना पूरा हुआ।


सच ये है कि प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन देश की जनता को दिखाया गया एक भी सपना पूरा नहीं हुआ। उलटे जिन सपनों की बात मोदी ने की थी, उससे एकदम उलटा हो गया। देश की जनता आज सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है। किसानों की आमदनी दोगुना करने की बजाय कीटनाशक और कृषि उपकरणों के साथ डीजल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने किसानों का बोझ बढ़ा दिया।


मोदी ने बुलेट ट्रेन चलाने का सपना दिखाया था लेकिन हालत ये है कि देश भर में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि मोदी राज में पैसेंजर ट्रेनें तक नियमित रूप से नहीं चल पा रही है। मेक इन इंडिया से औद्योगिक क्रांति लाने का सपना धराशायी हो गया। उद्योग – कल कारखाने बंद हो रहे हैं। करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए।  


महिला सुरक्षा की बात करने वाले मोदी राज में हाथरस, कानपुर में महिलाओं की हत्या, मणिपुर में महिलाओं के साथ सरेआम बलात्कार और अत्याचार, देश के लिए मैडल जीतने वाली महिला पहलवानों के साथ मोदी सरकार का सुलूक पूरा देश देख चुका है। हरेक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने वाले मोदी की सरकार मिनिमम बैलेंस होने पर आम आदमी के अकाउंट से पैसे काट रही है। साढ़े 9 साल के कार्यकाल में पूरा देश बर्बादी के कगार पर आ चुका है।


 राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आकर बार-बार किसानों का पूरा धान खरीदने का सफेद झूठ बोलने वाले पीएम को सच बोलना चाहिए।  हालत ये है कि मोदी के खुद के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के किसानों से भी 25 सौ रुपए की दर से धान खरीदी नहीं हो रही है। वहां के किसानों को 12 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचना पड़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा 25 सौ रुपए की दर से केवल छत्तीसगढ़ में धान खरीदा जा रहा है।  


राजेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग जितने सीधे सादे हैं, उतने ही जागरूक भी है। मोदी चाहे सौ बार झूठ बोलें या हजार बार, छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी। परिवर्तन देश की सत्ता में होना तय है। पीएम मोदी जितना ज्यादा झूठ बोलेंगे, भाजपा की पराजय का ग्राफ उतना ही ज्यादा बढ़ेगा।