Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


7 अक्टूबर को ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट आम जनों के लिए रहेगा निःशुल्क -विधायक अरुण वोरा की पहल पर महापौर ने नागरिकों से की सपरिवार आने की अपील

दुर्ग दुर्ग/  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों ठगड़ा बांध सुंदरीकरण का वर्चुअल लोकार्पण किया था।चार...

Also Read

दुर्ग


दुर्ग/  नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों ठगड़ा बांध सुंदरीकरण का वर्चुअल लोकार्पण किया था।चार अक्टूबर से आम जनता के लिए ठगड़ा बांध को ओपन कर दिया गया है। बता दे कि सात अक्टूबर को शाम छह बजे से भव्य स्वागत आम जनता सह परिवार के साथ यहां निशुल्क प्रवेश कर बांध के सौंदर्यीकरण का आनंद उठा सकते हैं! शहर वासियों को विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से माधव वाटिका(ठगड़ा बांध) के रूप में एक नए पिकनिक स्पॉट की सौगात मिली है।जिसमे 16 करोड़ से अधिक खर्च कर मरीन ड्राइव की तर्ज पर इस आकर्षक रूप दिया गया है।विधायक अरुण वोरा की पहल पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने आम जनता से अपील कर कहा कि सात अक्टूबर को शाम 6 बजे आम नागरिको के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि शनिवार 7 अक्टूबर के दिन लोग यहाँ निशुल्क प्रवेश कर बांध के सौंदर्यीकरण का आनंद उठा सकते है।आकर्षक लाइटिंग के बीच बांध के बीचों-बीच आइलैंड तैयार किया गया है।दुर्ग- भिलाई के क्षेत्र वासियों को पिकनिक स्पॉट की सौगात मिली है। बांध से होकर गुजरे ओवर ब्रिज के नीचे के हिस्से पर चौपाटी बनाई गई है जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षिक खेल की व्यवस्था भी बनाई गई है। वोटिंग की सुविधा, बांध के बीचो-बीच जल्द ही रेस्टोरेंट भी प्रारंभ किया जाएगा। बांध शहरवासियों के लिए घूमने के आकर्षण का केंद्र रहेगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा बांध के दो हिस्सों में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है । ठगड़ा बांध के एक हिस्से को पर्यटन स्थल का रूप में विकसित किया जा रहा है जहां चौपाटी बनाई गई 16 दुकान लगी है चौपाटी के ऊपर खाने-पीने के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गई है। चौपाटी के सामने खाली जगह पर बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के गेम जोन बनाया गया है इसे ध्यान में रखते हुए इस पिकनिक स्पॉट का बेहतर लुक दिया गया है जिससे 150 वर्ष पुराने बांध की सुबसूरती में गजब का निखार आया है।