दुर्ग भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की द्वितीय दिवस की जनसंपर्क दौरा कसारिडीह बोरसी मंडल के अंतर्गत आने वाले ...
दुर्ग
भारतीय जनता पार्टी दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव की द्वितीय दिवस की जनसंपर्क दौरा कसारिडीह बोरसी मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 51,52 में किया गया वार्ड क्रमांक 51 मे स्थित भगवान शंकर के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई जनसंपर्क करते हुए वृंदा नगर बोरसी चौक से नालापार, प्रगति नगर मैदान, विराट नगर, मधुबन नगर, गोठान, संतोषी मंदिर, स्कूल चौक ,सुंदर नगर नवजीवन स्कूल, शीतला नगर, गैलेक्सीहाइट, अटल आवास, शीतला मंदिर, बोरसी बस्ती पूर्ण करते हुए विमलेश्वरी कॉलोनी, गणपति विहार, आनंद विहार, कृष्ण विहार, रॉयल सिटी में संपन्न हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे
वार्ड के दौरे एवं सघन जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि हर गरीब का खुद का एक आशियाना हो एक सपना होता है और इस सपने को देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूर्ण किया वार्ड में जनसंपर्क के दौरान हमने देखा कि प्रधानमंत्री योजना के हितग्राहियों के द्वारा जो आवास बनाया गया उनके चेहरे की खुशी अलग थी उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं गरीबों का हमदर्द अगर कोई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी हैं उनसे जनसंपर्क के दौरान डॉ रमन सिंह की पूर्ववर्ती सरकार की सराहना की और वर्तमान भूपेश सरकार की कुनीतियों पर भी अपनी गुस्सा प्रकट किया सघन जनसंपर्क में बूढ़े, जवान, युवा पीढ़ी के द्वारा भाजपा पर भरोसा जताते हुए अपना मत देने का वादा किया |
दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव का तृतीय दिवस का जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम दिनांक 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को गंजपारा सदर मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 36,34,33,32,30 के गंजपारा नाका चौक से प्रारंभ होकर वार्ड क्र. 36 से सिद्धार्थ नगर से दृारिका साहू के निवास के पास से दोपहर 1 से 2 विश्राम पश्चात शिव मंदिर होते हुए चंडी मंदिर, पंचमुखी मंदिर से ढीमर पारा ब्राह्मण पारा तमेरपारा बनियापारा किला मंदिर होते हुए होटल मान चौक में समापन होगा|
आयोजित जनसंपर्क के दौरान जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, मंडल प्रभारी शिवेंद्र परिहार मंडल भाजपा अध्यक्ष डॉ सुनील साहू मंडल महामंत्री पोषण साहू नरेश साहू साजन जोसेफ गोवर्धन जायसवाल दिनेश पाटील संजय शुक्ला मोहन बगल दुष्यंत साहू आशुतोष मिलिंद मनोज यादव रितेश जैन महेंद्र चोपड़ा कौशल साहू पंकज खारिया धर्मेंद्र सेन अनुपम मिश्रा मनोज यादव अमर यादव धर्मेंद्र यादव महेश जैन विपिन यादव अश्वनी साहू प्रताप चौहान जग्गी शर्मा ज्वाला मरकाम रामखेलावन साहू भोली साहू नंदलाल सितारे गणेश निर्मलकर रोमनाथ साहू प्रांजल भारद्वाज शंकर जगजीत सिंह गायत्री साहू सविता साहू झरना वर्मा श्वेता कनौजिया प्रीति साहू शारदा गोटे अदिति खारिया सुनीति साहू ममता साहू दुर्गा साहू सुशांत सिंह युवराज शर्मा धनंजय सिंह सरस्वती साहू लिलेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|


"
"
" alt="" />
" alt="" />


