Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुख-शांति के लिए विजयादशमी के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा शस्त्रों की पूजा

▪️ *रक्षित केन्द्र दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा विजयादशमी पर्व पर किया गया विधी विधान से शस्त्रों की पूजा।* ...

Also Read


▪️ *रक्षित केन्द्र दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा विजयादशमी पर्व पर किया गया विधी विधान से शस्त्रों की पूजा।*


▪️ *विजयदशमी दशहरा पर दुर्ग पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र समेत जिले के समस्त थानों में की गई शस्त्रों की पूजा।*


▪️ *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों सहित आम जनता को विजयदश्मी दशहरा की दी गई शुभकामनाएं।*


                दिनांक-24.10.2023 को पुलिस लाईन, जिला-दुर्ग के शस्त्रागार में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया । शस्त्र पूजा श्री राम गोपाल गर्ग, भा.पु.से. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग के आगमन पर अभिवादन किया गया, जिसके पश्चात् राम गोपाल गर्ग, भा.पु.से. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग द्वारा माता दुर्गा जी की पूजा एवं शस्त्रों की पूजा सुबह पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ की गई। पूजा की परंपरा विधि विधान से संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा हवाई फायरिंग की जाकर समस्त अधिकारी / कर्मचारियों को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दी गई, तत्पश्चात् वाहन शाखा रक्षित केन्द्र दुर्ग में वाहनों की भी पूजा की गई। पुलिस के आला अफसरों से लेकर सिपाहियों तक ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेकर शस्त्रों की पूजा कर माता से आर्शिवाद लिया। दशहरा के दिन पुलिस लाईन, दुर्ग में शस्त्र पूजा के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। शस्त्र पूजा में माँ भवानी का पूजन कर आर्शिवाद प्राप्त किया जाता है ताकि बुराई का अंत कर अच्छाई पर जीत प्राप्त की जा सके। 


             इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक झा, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) जिला दुर्ग, अनंत कुमार साहू, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला-दुर्ग, श्रीमती मीता पवार, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) जिला-दुर्ग, डीएसपी लाइन श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी,  श्री मणीशंकर चन्द्रा, रापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, श्री विश्वनाथ त्रिपाठी, रापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक, (भिलाईनगर), श्री राजीव शर्मा, रापुसे. उप पुलिस अधीक्षक, (अपराध), श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग, सहायक उप निरीक्षक (एमटी) शेख मुस्ताक, प्रभारी वाहन शाखा, दुर्ग, सउनि श्री पी. सोलोमान, प्रभारी शस्त्रागार, रक्षित केन्द्र, दुर्ग, सउनि श्री पुरूषोत्तम यादव, सउनि.श्री रामाधार देवागंन, रक्षित केन्द्र, दुर्ग एवं रक्षित केन्द्र, दुर्ग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।