धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत आरोपी से एक धारदार चाकू ज...
धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार
आमजनो को चाकू लहरा कर फैला रहा था दहशत
आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त
सुपेला ।
असल बात न्यूज़।।
सुपेला में शासकीय स्कूल के पीछे धारदार हथियार लेकर आम लोगों को डरा धमका रहे एक आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के पास धारदार चाकू बरामद किया गया है। उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को आज दोपहर में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शासकीय स्कूल के पीछे पांच रास्ता सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। सूचना पर आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू पिता स्व. जग्गू ताम्रकार उम्र 35 साल निवासी सुभाष चैक वर्मा इंजीनियरिंग के पास सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू को दिनांक 03.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उनि मनीष बाजपेयी, आर. श्यामजी मिश्रा, रवि कुमार का विशेष योगदान रहा।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


