मुंबई . राखी सावंत हमेशा कम कपड़ों में नजर आने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नया अवतार सामने आया है. वह सफेद रंग के कपड़ों में सिर से...
मुंबई.राखी सावंत हमेशा कम कपड़ों में नजर आने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नया अवतार सामने आया है. वह सफेद रंग के कपड़ों में सिर से लेकर पैर तक ढकी हुई नजर आईं. राखी सावंत के इस रूप ने लोगों को शॉक्ड कर दिया. राखी सावंत ने यह भी कहा कि वह राखी नहीं बल्कि फातिमा हैं. बात दरअसल यह है कि Rakhi Sawant हाल ही में मक्का उमराह करने गई हुई थीं. वहां से आने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट में अपने इस लुक से सभी को हैरान कर दिया. राखी सावंत (Rakhi Sawant) का इस दौरान बहुत जोरदार स्वागत हुआ लोगों ने उन्हें फूल और माले से ढक दिया था. कई लोगों ने उनकी अपील पर उन्हें फातिमा कहकर बुलाना शुरू कर दिया. इस दौरान राखी सावंत काफी खुश लग रही थी.
आपको बता दे की राखी और आदिल की लड़ाई थामती नजर नहीं आ रही है. जेल से बाहर आने के बाद आदिल में राखी सावंत पर खुद पर लगाए गए आरोप पर जोरदार वार किया और उन्होंने राखी सावंत की कई पोल खोली जिसके बाद राखी सावंत आग बबूला हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर मीडिया के सामने जोरदार छींटाकसी की