Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम जिले के 73 गांव के 33 हजार 794 बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिल रहा पौष्टिक चना का लाभ- केबिनेट मंत्री अकबर ने बोड़ला विकासखंड के बैगा माड़ा क्षेत्र के 13 अतिरिक्त गांवों में स्वादिष्ट चना वितरण का शुभारंभ किया

 कवर्धा कवर्धा,  छत्तीसगढ़ सरकार की स्वादिष्ट चना वितरण योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए ...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा,  छत्तीसगढ़ सरकार की स्वादिष्ट चना वितरण योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना का वितरण किया जा रहा है। इससे कबीरधाम जिले के बैगा माडा क्षेत्र के ग्रामवासी लाभान्वित हो रहे है और प्रतिमाह चना का वितरण किया जा रहा है। इस योजना से जिले के 73 ग्राम पंचायत के 33 हजार 794 बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को लाभ मिल रहा है।

     छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बोड़ला के सामुदायिक भवन में बैगा माड़ा क्षेत्र 13 अतिरिक्त गांव के ग्रामवासियों को चना वितरण का शुभारंभ किया। इसमें शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से 5 हजार 504 बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को चना का वितरण किया। इसके पूर्व जिले के बैगा माडा क्षेत्र के 60 ग्राम पंचायत के 28 हजार 290 बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को चना वितरण किया जा रहा है। शेष 13 बैगा माड़ा क्षेत्र के छूटे हुए हितग्राहियों को कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रयासों से सितम्बर माह से राशनकार्डधारी के हितग्राही को 05 रूपए की दर से 02 किलो चना वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने नगर पंचायत बोड़ला में 15 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड भी वितरण किया।

केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सल पीडीएस योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लागू की गई यह योजना सर्वजन हिताय को ध्यान में रखकर लागू की गई है। इस योजना का ध्येय ‘‘सस्ता चावल सबका अधिकार’’ भी है। योजना के दायरे में लगातार परिवारों को शामिल होने से यह योजना सबकी योजना बन गई है। इस योजना में राज्य कोटवार से लेकर कलेक्टर तक तथा पार्षद से लेकर मंत्री तक सभी का राशनकार्ड बनाये जा रहे है। छत्तीसगढ़ के इस कल्याणकारी कदम से पूरे देश को दिशा मिल रही है। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिला बैगा बाहूल क्षेत्र है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वादिष्ट चना वितरण की योजना प्रारंभ किया गया है, जिसका लाभ बैगा माड़ा क्षेत्र के निवासियों को मिल रहा है।

केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने बैगा माड़ा क्षेत्र के 13 अतिरिक्त गांव के 5 हजार 504 बीपीएल राशनकार्डधारी परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से चना वितरण किया। इसमें सेवा सहकारी समिति तरेगांव जंगल के 435 बीपीएल राशनकार्डधारी परिवार शामिल है। इसी प्रकार लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह बैरख के 383, जागरूक नागरिक महिला स्व सहायता समूह बोदा-47 के 477, सरस्वती महिला स्व सहायता समूह भांदा के 635, ग्राम पंचायत राजाढार के 393, ग्राम पंचायत पंडरीपानी के 466, जय मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह केसमर्दा के 719, ज्ञान गंगा महिला स्व सहायता समूह ढांगईटोला के 460, ग्राम पंचायत पीपरखुंटा के 277, मां लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह सरेख के 266,सरपंच ग्राम पंचायत मुड़वाही के 332, ज्योति महिला स्व सहायता समूह मुड़घुसरी मैदान के 322 और ग्राम पंचायत बरेंड़ा के 339 बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवार शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री पीतांबर वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री प्रभाती मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, श्री अगमदास अनंत, श्री राजकुमार तिवारी, श्री विरेन्द्र जांगड़े, श्री गणेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे