यातायात जागरूकता के बाद भी लोग शराब सेवन कर चला रहे गाड़िया कोरिया बैकुंठपुर . 5 aug शनिवार को जानकारी अनुसार एनएच,43 मनेंद्रगढ़, अम्बिकाप...
यातायात जागरूकता के बाद भी लोग शराब सेवन कर चला रहे गाड़िया
कोरिया बैकुंठपुर.
5 aug शनिवार को जानकारी अनुसार एनएच,43 मनेंद्रगढ़, अम्बिकापुर मार्ग पर नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी के मुक्तिधाम पुलिया और थाने से महज कुछ ही दूर पर तेज रफ़्तार में टाटा अलटोर्स कार C.G.16.CP4389 में सवार चरचा कालरी के स्थानीय युवकों के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए, अनियंत्रित होकर रोड पर तेज रफ्तार से आते हुए गड़े खम्भे किसी ने किसी को जबरदस्त टक्कर मारते हुए गाड़ी सीधा पुल के नीचे अनियंत्रित होकर पलटने से काफी दुर्घटनाग्रस्त हो गई सूत्रों की माने तो अभी तक किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और गाड़ी स्थानीय चरचा कॉलरी कि हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले पर पहुंच मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन और यातायात के द्वारा इतने जागरूकता लेने के बाद भी लोग ज्यादातर युवाओं को शराब सेवन कर गाड़ी हवा की रफ्तार में चलाने की कोशिश शराब सेवन कर चला रहे गाड़िया ऐसे कई अंजाम के बावजूद भी आखिर नशे में क्यों गलतिया कर रहे युवा ऐसे कई सवाल है. पुलिस प्रशासन भी अपनी कोशिस कर रही पर जब तक जनता ऐसे मुद्दे को लेकर जागरूक नहीं होती तब तक ऐसे हादसे शायद ही थम पाएंगे. अपने साथ बैठे लोगों की फिकर ना करते हुए इस तरह गाड़ी चलाते और सबसे बड़ी चीज है कि जब उनके परिवार द्वारा खुला छूट देते हुए बिना किसी लाइसेंस की ही गाड़ी चलाने और देने की बात को गंभीरता से अगर सोचते तो शायद आज यह घटना नहीं होती।