भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई की अनुशासन एवं Anti Ragging समिति द्वारा रैगिंग के प्रति विद्यार्थियों म...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई की अनुशासन एवं Anti Ragging समिति द्वारा रैगिंग के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता तथा रोकथाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया| इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण श्रीमती मंजू, डॉ सुरुचि , सुलगना, डॉ चंदा वर्मा एवं श्री कैलाश नारायण वर्मा ने छात्रों को रैगिंग ना करने तथा इससे किसी भी तरह की समस्या होने पर बचाव के संबंध में जानकारी दी।
छात्रों में दीपिका, लकी, खिलेश्वरी, सृष्टि, पुष्कर, उत्कर्षा साहू, खोमेंद्र, तेजस्वी एवं शिवली ने अपने विचार व्यक्त किए| इस अवसर पर गॉइडेन्स एंड कॉउंसलिंग सेल द्वारा सेंट मैरी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के लिए Anti Ragging पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ देबजानी मुखर्जी थी| कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका तूलिका हर्षित ने किया| इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे|