रायपुर। असल बात न्यूज़।। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कार्य अधिकारियों की पद स्थापना में आज कतिपय फेरबदल किया है। इसमें ज्याद...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कार्य अधिकारियों की पद स्थापना में आज कतिपय फेरबदल किया है। इसमें ज्यादातर अधिकारियों को कुछ अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव भुवनेश यादव जिनके पास सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा आयुक्त निशक्तजन विभाग भी है को वर्तमान कर्तव्यों के साथ नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
फर्म्स एंड सोसायटी के रजिस्ट्रार सचिन राठौर से आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पदभार से मुक्त किया गया है और उन्हें विशेष कर्तव्य अधिकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।उनके पास संचालक स्थानीय निधि सम परीक्षा का विभाग यथावत रहेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर जिनके पास अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी विकास निगम, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालक उद्योग एवं विशेष सचिव वनिज एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम को केवल संचालक उद्योग तथा प्रबंध संचालक औद्योगिक विकास निगम, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना एवं विशेष सचिव वनिज एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है शेष प्रभार उनके पास यथावत रहेगा।