नई दिल्ली. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत इस साल यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। एशि...
नई दिल्ली. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) करेगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत इस साल यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया, जो 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी, इस टूर्नामेंट में कुल 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें से चार मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि बाकी बचे नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान में जो मैच खेले जाएंगे वो होंगे, पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश। ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स को हालांकि यह हाइब्रिड मॉडल बिल्कुल पसंद नहीं आया है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमकर लताड़ा है। पीसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नजम सेठी का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की घोषणा की।
इस वीडियो में नजम सेठी ने काफी बातें कही हैं और कहा कि पाकिस्तान में लंबे समय बाद मल्टी नेशन टूर्नामेंट हो रहा है और यह कराने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने नजम सेठी को जमकर लताड़ा है। एक फैन ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि यह किस तरह की जीत है?