Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

पश्चिम विधानसभा के जोन क्रमांक-08 नगर निगम अंतर्गत विकास कार्यों व समाज हेतु भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

  संत रविदास वार्ड क्र.70 अन्तर्गत विश्वकर्मा समाज, सोनकर समाज एवं सतनामी समाज के भवनों सहित अन्य विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन शहीद भगत सि...

Also Read

 

संत रविदास वार्ड क्र.70 अन्तर्गत विश्वकर्मा समाज, सोनकर समाज एवं सतनामी समाज के भवनों सहित अन्य विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन

शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अंतर्गत उद्यानों में सौन्दर्यीकरण कार्य का हुआ भूमि पूजन


रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय नियमित रूप से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत् हैं। उन्होंने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक-08 अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में सामाजिक भवनों, सामुदायिक भवनों, उद्यानों में सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु भूमि पूजन क्षेत्रवासियों के हाथो करवाया। आम जनमानस एवं सामाजिक संगठनों की मांगों के अनुरूप विधायक विकास उपाध्याय लगातार उनकी मांगें पूर्ण करने प्रयासरत् हैं।

विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह संत रविदास वार्ड क्र.70 अंतर्गत विश्वकर्मा समाज के लिए भवन निर्माण, सोनकर समाज के लिए भवन निर्माण एवं सतनामी समाज हेतु निर्मित चौक में स्टील ग्रीलिंग कार्य एवं ग्रेनाईट पत्थर लगाने के कार्य का भूमि पूजन समाज के लोगों के हाथो कराया। साथ ही वार्ड क्र.70 के चंदनीडीह निवासियों व आस-पास के निवासियों के लिए छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित करने व त्यौहार-उत्सव मनाने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय लोगों से कराया। तत्पश्चात् वार्ड क्र.70 अंतर्गत राजीव नगर मोहबा बाजार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। उसके बाद वार्ड क्र.01 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र.21 अंतर्गत प्रयास उद्यान व समीप स्थित अन्य गार्डन में संधारण कार्य हेतु भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों के हाथो कर नगर निगम जोन क्रमांक-08 के आला अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के साथ-साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करने निर्देशित भी किये।

आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ समाज के पदाधिकारी गण प्रदेश अध्यक्ष जे. के. विश्वकर्मा वार्ड पार्षद राजेश सिंह ठाकुर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष देवेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शंकर लाल विश्वकर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डा. युगल किशोर बघेल, प्रदेश सलाहकार गणेश बघेल, शहर जिला अध्यक्ष मोतीलाल विश्वकर्मा, अमलेश्वर पाटन विधानसभा क्षेत्र सेक्टर प्रभारी डोमन यादव, टाटीबंध अध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा, सचिव रमेश विश्वकर्मा, जगमोहन विश्वकर्मा, समारु विश्वकर्मा, खेदूराम विश्वकर्मा, सनत विश्वकर्मा, ईतवारी विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, टीकरापारा परिक्षेत्र से सचिव लक्ष्मण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, बीरगाँव परिक्षेत्र से पंचराम विश्वकर्मा, संरक्षक मनीराम विश्वकर्मा, महिला अध्यक्ष धरमीन विश्वकर्मा, प्रभा विश्वकर्मा, कांति विश्वकर्मा, इंद्राणी विश्वकर्मा, शिमला विश्वकर्मा, कौशिल्या विश्वकर्मा, निर्मला विश्वकर्मा, कुलेश्वरी विश्वकर्मा, उषा विश्वकर्मा, जमुना विश्वकर्मा, भारती विश्वकर्मा एवं समस्त लोहार समाज, सोमन लाल ठाकुर, देवेन्द्र साहू, अनिल गिलहरे, संदीप सोनकर, भगत सोनकर, राधेश्याम सोनकर, सुनील धीवर, रामसती यादव, सुनील खुंटे, लल्ला महाराज, कमलेश वानखेड़े, फगेन्द्र गिरि गोस्वामी, महेश केलकर, ज्ञानी जी, सोहन शर्मा, शिव श्याम शुक्ला, रंजीत बिन्द्रा, पम्मी चोपड़ा, भूपेन्दर, प्रीतम शेरगिल, शैलू जी, टहल सिंह, गुरजंट सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित हुए।