00 ग्रामीण इलाकों के रास्ते से जारी है पशुओं का अवैध परिवहन 00 निर्दयता पूर्वक ठूस ठुसकर भरकर किया जा रहा है पशुओं का अवैध परिवहन 00 ऐस...
00 ग्रामीण इलाकों के रास्ते से जारी है पशुओं का अवैध परिवहन
00 निर्दयता पूर्वक ठूस ठुसकर भरकर किया जा रहा है पशुओं का अवैध परिवहन
00 ऐसे अपराधियों को रोक पाना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
00 वाहन चालक ने निर्दयता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा था 38 पशुओं को, तस्करी की आशंका, वाहन चालक के फरार हो जाने से अभी पता नहीं चल सका है कि कहां ले जा रहा था पशुओं को
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
ट्रक के चक्के पंचर हो गए, तो पशुओं के अवैध परिवहन के मामले का खुलासा हो गया। कुछ ग्रामवासियों ने उस वाहन में पशुओं को भरे हुए देखा तो उन्हें पूरा मामला समझ में आ गया और उसने से एक ग्रामवासी ने स्थिति की पूरी जानकारी पुलिस को दी।इस वाहन में पशुओं को अत्यंत क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। इस तरह से ढोए जाने की वजह से उसमें भरे गए दो बछड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है।
ग्राम बड़े बीरेझर के निवासी चितराम पटेल ने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि बड़े बीरेझर एवं छोटे बीरेझर के बीच में एक 10 चक्का ट्रक सीजी 04 J B 3850 के चालक द्वारा वाहन में अवैध रूप से प्रेषक पशु (बछड़ों )38 नग को रखा हुआ है। उस वाहन के सामने का दोनों चक्का पंचर हो गया है। वाहन में भरे गए दो बछड़े मृत हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त वाहन में 38 पशुओं को कूरता पूर्वक भूखा प्यासा ठूस ठूस कर भरा हुआ पाया गया। उक्त घटना सुबह 7:00 बजे की है।
मामले में धारा 429 भादवी छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2(च )धारा 4 ,6, 10,11 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 व पशु परिवहन अधिनियम 1978 की धारा 4 (A B C) 48 49 50 52,54 (1. 2 3 ) के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घायल पशुओं को तत्काल टीम के द्वारा ग्राम हसदा गोठान में शिफ्ट कराया गया। पशु चिकित्सक की टीम को सूचित किया गया। अत्यधिक घायल पशुओं को इंजेक्शन व दवाई दिया गया है। दोनों मृत पशुओं का पशुओ का चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। 38 नग पशु कीमत 76000 रूपया एवँ टाटा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे बी 3850 कीमत 800000 रूपये कुल कीमती 876000 रूपये बताया गया है। फरार चालक चालक का पता तलाश जारी है।