Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ : ज़िला जांजगीर चांपा के डॉ.सुनील किरण- प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित हुए

   जांजगीर चांपा। डॉ. सुनील किरण एक्यूप्रेशर ,कपिंग हिजामा, थेरेपिस्ट हैं और सोशल एक्टिविस्ट के साथ साथ देश की बात फाऊंडेशन के छत्तीसगढ़ के ...

Also Read

 


 जांजगीर चांपा। डॉ. सुनील किरण एक्यूप्रेशर ,कपिंग हिजामा, थेरेपिस्ट हैं और सोशल एक्टिविस्ट के साथ साथ देश की बात फाऊंडेशन के छत्तीसगढ़ के राज्य सह प्रभारी है जो हमेशा युवाओं को रोजगार मिले मेरा उद्देश्य विषय को लेकर राष्ट्रीय रोज़गार नीति के माध्यम को जनता को बताते रहते हैं जिनके द्वारा रोज़गार के नए आयामों पर कार्य किया जाता हैं युवाओं के बेहतरीन भविष्य को लेकर मेहनत करते हैं ऐसे रोजगार के क्षेत्र में सेवा देने वाले डॉ. सुनील किरण को सोशल प्वाइंट फाउंडेशन द्वारा रोज़गार के क्षेत्र में योगदान हेतु प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया अर्थात राष्ट्र का गौरव पुरस्कार सम्मान दिया गया जो की पूरे जांजगीर चांपा के लिए गर्व का विषय है। सुनील हमेशा ही कहते हैं कि देश में रोज़गार की महत्व सर्वश्रेष्ठ है और युवाओं किस तरह से रोजगार उपल्पध करा सकें की वह अपने परिवार, समाज,प्रदेश और देश में खुशी से जिंदगी यापन कर सकें इस पर कार्य होनी चाहिए मेहनत होनी चाहिए आज देश और प्रदेश में राष्ट्रीय रोज़गार नीति लागू करने की आवश्यकता है क्योंकी बेरोजगारी देश में आज चरम सीमा पर हैं जिसमें युवा, किसान, मजदूर,महिला, थर्डजेंडर, शिक्षित ,अशिक्षित इन सभी वर्गो को रोज़गार मिल सके इसके लिए सभी युवाओं एक साथ समाज और देश में योगदान देने की और   राष्ट्रिय रोजगार नीति लागू  करवाने की आवश्यकता है आज सिर्फ़ यही तरीका हैं जिससे देश और समाज को सशक्त बनाया जा सकता हैं अन्यथा स्थिति बहुत गंभीर है बेरोजगारों की राष्ट्र के विकास के लिए राष्ट्रीय रोज़गार नीति लागू करना ही एक आधार हैं।