Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई से दुर्ग लिंक तक बनेगी चौथी रेल लाइन, केंद्रीय बजट 2023-24 में कार्य स्वीकृत

  बजट 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपये का प्रावधान । माननीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग क...

Also Read

 बजट 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपये का प्रावधान ।

माननीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली प्रेसवार्ता 


बिलासपुर,रायपुर।

असल बात न्यूज़।। 

    00  विशेष संवाददाता 

तीसरी रेल लाइन के बाद अब भिलाई से दुर्ग लिंक तक चौथी रेल लाइन बनेगी।इस रेल मार्ग पर माल गाड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते आवागमन का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते सवारी रेलगाड़ियों की लेटलतीफी भी बढ़ रही है। रेलवे में इन समस्याओं  को दूर करने के लिए चौथी रेल लाइन के निर्माण का निर्णय लिया है और इस कार्य को नए वित्त वर्ष के बजट में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ राजनांदगव से डोंगरगढ़ तक भी चौथी रेल लाइन बनाई जाएगी । भिलाई भिलाई पावर हाउस और भिलाई नगर रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  विकास के लिए भी चिन्हित किया गया है । 

2023-24 के बजट  में विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों का प्रावधान किया गया है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए विभिन्न मदों के लिए बजट 2023-24 में निम्नलिखित  प्रावधान किए गए है।

बजट 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिसमें नई लाइन (New Line) के लिए 2946 करोड़ रुपए,आमान परिवर्तन (Gauge Conversion) हेतु 86.51 करोड़ रुपए,दोहरीकरण (Doubling) हेतु 1962.43,यातायात सुविधा-यार्ड रिमाडलिंग एवं अन्य (Traffic Facilities – Yard Remodeling & Others) हेतु 207.08 करोड़ रुपए,कम्प्यूटरीकरण (Computerisation) हेतु 1.73 करो रुपए,रोड संरक्षा कार्य-लेवल क्रासिंग (Road Safety Works-Level Crossing) हेतु 13.99 करोड़ रुपए,रोड संरक्षा कार्य –आरओबी/आरयूबी (Road Safety Works-ROB/RUB) हेतु 574.88 करो रुपए,ट्रैक नवीनीकरण (Track Renewals) हेतु 610 करो रुपए,पुल, टनल एवं सड़क संबंधी कार्य (Bridge Works, Tunnel works & Approaches) हेतु 22 करोड़ रुपए,संकेत एवं दूरसंचार कार्य (Signaling and Telecommunication works)158.07,विद्युत संबंधी अन्य कार्य, ट्रैकशन वितरण कार्यसहित  (Other Electrical Works incl. Traction Distribution works) 228.15 करो रुपए,वर्कशाप के साथ प्रोडक्शन युनिट (Workshops including production Units),79.00 करोड़ रुपए,कर्मचारी कल्याण (Staff Welfare),9.96 करो रुपए, यात्री सुविधाएं (Passenger Amenities) 248.37, अन्य विशिष्ट कार्य (Road Safety Works-ROB/RUB) हेतु 16.45,प्रशिक्षण/मानव संसाधन विकास (Training/HRD) हेतु 0.66,कुल 8403.98 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

लाइनों की क्षमता बढ़ाने के लिए दोहरीकरण, तिहरीकरण एवं चौथी लाइन के कार्य 

आधारभूत संरचनाओं को और गति देने के लिए निम्नांकित रेलखंडों में नई लाइन निर्माण की स्वीकृति दी गई है । इन सारी परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1572 करोड़ रुपए है। नए मल्टीट्रेकिंग कार्य में मड़वारानी – सरगबुँदिया तीसरी लाइन,राजनांदगांव – डोंगरगढ़ चौथी लाइन 31.2 km,दाधापारा – बिल्हा चौथी लाइन,9.2 km,खरसियां – झाराडीह चौथी लाइन ,5.8 km,बिल्हा – दगौरी चौथी लाइन,6.5 km,भाटापारा – हथबंध चौथी लाइन 16 km, शहडोल – सिंहपुर चौथी लाइन,06 km,करगी – सल्का तीसरी लाइन,08 km,भिलाई – भिलाई नगर 8.8 km,भिलाई नगर  - दुर्ग लिंक चौथी लाइन 2.8 km,निपनिया – भाटापारा चौथी लाइन14.4km,कुल 121.7 कि.मी. के कार्य का प्रावधान किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निम्नांकित 48 स्टेशनों के विकास के लिए चिन्हित किया गया है । इन स्टेशनों में वेटिंग हॉल, फूड स्टाल एवं रिटेल आउटलेट को एकीकृत करके बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को एक ही जगह ये सारी सुविधाएं मिल सके । इन स्टेशनों में लिफ्ट/ एस्केलेटर हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट्स, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, स्टेशनों को स्थानीय कला एवं संस्कृति द्वारा सौंदर्यीकरण इत्यादि यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन विकास के लिए कार्य किया जाएगा । भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा , भानूप्रतापपुर, हठबंध, सरोना, बलोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, इतवारी, कामटी,आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, मंडला फोर्ट, वडसा, चंदा फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला,अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर, अंबिकापुर , ब्रजराजनगर, बिलासपुर।