रायपुर । असल बात न्यूज़।। राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वां अधिवेशन के लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में गठित पब्लिक मीटिंग समि...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वां अधिवेशन के लिये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में गठित पब्लिक मीटिंग समिति की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। समिति के चेयरमेन ताम्रध्वज साहू ने बैठक में अधिवेशन के सम्बंध में जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में सदस्य सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, समन्वयक गिरीश देवांगन, फूलोदेवी नेताम, सुशील आनंद शुक्ला, एजाज ढेबर, उधोराम वर्मा, अनिता शर्मा, कोको पूर्णचंद पाढ़ी, सुनील माहेश्वरी, एम.आर. निषाद, प्रमोद नायक, निर्मल कोसरे, नंदलाल देवांगन, रामबिलासाहू, राजकुमार अंचल, नारायण कुर्रे, राघवेन्द्र सिंह, आशीष मोनू अवस्थी, यतिश गांधी, अमन चंद्राकर, खेमराज धु्रव, लक्ष्मण पटेल, दुर्गा बघेल, अनिता गुरूपंच, गंगा यादव, जानकी अमृत, आत्मसिंह क्षत्रिय, आशीष शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, सफिरा साहू, महेश शर्मा, तुलसी राम वर्मा, नेहा तिवारी, सविता गोस्वमी, राजेन्द्र शुक्ला, दुमरौतीन ठाकुर, सेवती ध्रुव, नीरज पाल, नीरज पाल, तुलसी साहू, शीतकुलदीप, अनवर हुसैन, सुंदर जोगी, छत्रपाल सिंह ठाकुर, सुनील, नीलकंठ जगत, ताराचंद्र देवांगन, मंजू वीरेन्द्र साहू, दिलेश्वरी अन्नू राम साहू, मनीराम साहू, वीरेन्द्र देवागंन, मन्नू विजेता, अनवर भाई, शमरूलहसन उपस्थित थे।
पंडाल समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संपन्न
राष्ट्रीय कांग्रेस की 85 वां अधिवेशन के लिये चैयरमेन कवासी लखमा की अध्यक्षता में गठित पंडाल समिति की आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई। समिति के चेयरमेन कवासी लखमा ने बैठक में अधिवेशन के सम्बंध में जानकारी दी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में समन्वयक प्रतिमा चंद्रकार, संयोजक यू.डी मिंज, सदस्य शकुन डहरिया, चंद्रशेखर शुक्ला, अंबिका मरकाम, सवित्री मंडावी, तुलसी साहू, विजय केशरवानी, सन्नी अग्रवाल, शरद लोहाना, उषा रज्जन श्रीवास्तव, विजय पांडे, अजय अग्रवाल, मित्रभान साहू, शीत श्रीवास, अपर्णा संचेती, पूनम यादव, सुधा सरोज, अपर्णा फं्रासिस, आदिल आलम, आदित्य सिंह, निखिल बंजारी, राजा देवांगन, विवेक यदु, कमलेश मिश्रा, मोहित धृतलहरे, हिमांशु दीक्षित, आकाश तिवारी, आलोक सिंह, सरिता शर्मा, आलोक पाण्डेय, दीपक मिश्रा, जयंत, उषा रज्जन श्रीवास्तव उपस्थित हुये।