रायपुर:। असल बात न्यूज़।। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लवल क्...
रायपुर:।
असल बात न्यूज़।।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटापहाड़-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच लवल क्रॉसिंग पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर लंचिंग के कार्य के चलते 17 फरवरी को कुछ ट्रेनें रद्द की जा रही हैं और कुछ देर से चलेंगी।उक्त कार्य सुबह 10.00 बजे 18.00 बजे तक लगभग 08 घंटे तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
*रद्द होने वाली गाड़ी
01. दिनांक 17 फरवरी, 2023 को 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
*देरी से रवाना होने वाली गाड़ी* :-
02. दिनांक 17 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग –राजेंदनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
*नियत्रित होने वाली गाड़ी* :-
03. दिनांक 16 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।
04. दिनांक 16 फरवरी, 2023 योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को उपयुक्त समय के अनुसार नियत्रित की जाएगी ।