भिलाई । असल बात न्यूज़।। भिलाई 3 में हाईटेंशन की लपेट में चपेट में आ जाने से आज एक महिला की मौत हो गई है और दो महिला गंभीर रूप से आहत हो ग...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
भिलाई 3 में हाईटेंशन की लपेट में चपेट में आ जाने से आज एक महिला की मौत हो गई है और दो महिला गंभीर रूप से आहत हो गई है। यह महिलाएं वहां एक घर में कुछ काम कर रही थी इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से वे सभी बुरी तरह से आहत हो गई। हाईटेंशन लाइन उस घर के ऊपर से जाता है।
: नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना आज दोपहर लगभग 11:30 बजे की है। उम्दा रोड स्थित श्री कोमल जैन के मकान के ऊपर से 11 केवी का हाईटेंशन तार जाता है। घटना के समय उस घर में महिलाएं साफ सफाई का काम कर रही थी।बताया जाता है कि कि इसी दौरान एक स्टील का राड 11 केवी के तार के संपर्क में आने से दुर्घटना हो गई,। घटना में तीनों घायल महिलाओं को तत्काल उपचार हेतु स्पर्श अस्पताल लाया गया जिसमें
जानकारी के अनुसार श्रीमती कुमुद जैन पति कोमल जैन उम्र 48 वर्ष निवासी उम्दा रोड भिलाई 3 का उपचार दौरान देहांत हो गया।
वहीं श्रीमती कामिनी रामपुरिया पति दिनेश रामपुरिया उम्र 45 साल व कुमारी दिशा रामपुरिया पिता दिनेश रामपुरिया उम्र 23 वर्ष बुरी तरह से आहत हो गई है। उन का उपचार स्पर्श अस्पताल में चल रहा है।