Big Boss का यह सीजन धमाके से भरा हुई है. घर के सभी कंटेस्टेंट अपना बेहतर से बेहतर परफॉर्म करने के लिए हर कोशिश कर रहे, लेकिन इन सभी के ब...
Big Boss का यह सीजन धमाके से भरा हुई है. घर के सभी कंटेस्टेंट अपना बेहतर से बेहतर परफॉर्म करने के लिए हर कोशिश कर रहे, लेकिन इन सभी के बीच सबसे क्यूट और लोकप्रिय कॉन्टेस्ट Abdu Rozik ही साबित हुए हैं. लेकिन Abdu Rozik के फैंस के लिए दुख भरी खबर है और खबर यह है कि वह घर से हमेशा के लिए जा रहे हैं. हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया में यह बात आग की तरह फैल रही है.

Abdu Rozik पूरे देश के चहीते बन गए हैं. हालांकि, अब एक बार फिर फैंस का दिल टूटने वाला है, क्योंकि Abdu Rozik का फिर से एविक्शन हो सकता है. बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट्स देने वाले एक इंस्टा पेज से खबर सामने आई है कि एक बार फिर अब्दू रोजिक का एविक्शन हो जाएगा और इस बार उनकी शो में दोबारा वापसी नहीं होगी.
बता दें कि इससे पहले अब्दू रोजिक को बाहर किया गया था, लेकिन भारी डिमांड के बाद उन्हें जल्द ही वापस भी लाया गया था. लेकिन इस बार उनका एविक्शन कंफर्म बताया जा रहा है, अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो वक्त ही बताएगा.
लेकिन Abdu Rozik के घर से जाने के बाद घर पूरा सुना हो जाएगा Abdu Rozik घर में सबसे क्यूट और पसंद किए जाने वाले सदस्य है. घर वालों के बीच में भी वह बेहद लोकप्रिय थे. अब ऐसे में Abdu Rozik का जाना बिग बॉस के घर को सूना कर देगा.