Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले के 70 स्थलों पर आयोजित हुआ आवास चौपाल, शामिल हुए आवास के 4000 हितग्राही व ग्रामीणजन

  एक-एक हितग्राही से अधिकारी-कर्मचारी द्वारा किया गया समीक्षा आवास जल्द निर्माण कराने की दी गई समझाईस 1800 हितग्राही जिन्होंने राशि प्रा...

Also Read

 


एक-एक हितग्राही से अधिकारी-कर्मचारी द्वारा किया गया समीक्षा

आवास जल्द निर्माण कराने की दी गई समझाईस

1800 हितग्राही जिन्होंने राशि प्राप्त किया है, वे तत्काल कराए काम ताकि दी जा सके अगली किस्त

1200 हितग्राही जिन्होंने कार्य नही कराया है, वे तत्काल कार्य प्रारंभ कराए अन्यथा होगी वसूली की कार्यवाही

सूरजपुर. कलेक्टर सुश्री इफ़्फत आरा के निर्देशन व जिला सीईओ सुश्री लीना कोसम के मार्गदर्शन में योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 तक के लगभग 4000 हितग्राही, जिन्होंने आवास पूर्ण नहीं कराया है उनसे जिले तथा जनपद के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सीधे संवाद किया गया। 4000 में से 1800 जिन्होंने आवास का प्राप्त किस्त के विरुद्ध काम करा लिया है,उनका राशि भी वर्तमान में जारी किया गया। साथ ही 5000 से अधिक हितग्राहियों को आवास पूर्ण कराने के पश्चात अंतिम किस्त जारी की गई है।

इसी तारतम्य में आज जिले के 07 स्थलों पर चौपाल आयोजित किया गया। जिसमे निर्माण नही करा रहे, हितग्राहियों को बुला कर उनसे बात किया गया। बातचीत के दौरान हितग्राहियों द्वारा प्राप्त राशि से आवास बनाने का सहमित जताया गया। जिले के 1200 हितग्राही जिन्होंने पूर्व में राशि प्राप्त किया है और अभी तक काम नही किया है उन्हे अंतिम मौका दिया गया है कि या तो वे 07 दिवस में काम प्रारंभ कराए अन्यथा वसूली का प्रकरण तैयार करके अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में प्रकरण प्रेषित किया जाएगा। लंबित आवास के संबंध में कई अन्य समस्याएं भी आ रही है जैसे मृत्यु पश्चात उत्तराधिकारी का होना या नहीं होना, जमीन विवाद, राशि गबन कर लेना, हितग्राही का पलायन इत्यादि समस्याएं समीक्षा के दौरान सामने आई। जिसके लिए संबंधित ग्राम पंचायत को नियानुसार तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। हितग्राहियों को लगातार समझाइश देने का कार्य किया जा रहा है, विलंब करने से सामग्री का मूल्य भी बढ़ेगा। प्राप्त राशि से आवास का जल्द निर्माण हो, हितग्राहियों से जिला प्रशासन का यही अपील है।