Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की कमाई में भारी गिरावट

    जादुई निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar- The Way Of Water) का जादू एक बार फिर देखने ...

Also Read

  


जादुई निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar- The Way Of Water) का जादू एक बार फिर देखने को मिल रहा है। अवतार 2 को दर्शक पसंद कर रहे हैं और फिल्म जल्दी ही इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, हालांकि वीकडेज का असर फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है और 6वें दिन फिल्म ने काफी कम कमाई की है।

कितना रहा कलेक्शन
अवतार के 13 साल बाद अवतार 2 रिलीज हुई, जिसके लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट था। यही वजह रही कि पहले दिन फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।  इसके बाद दूसरे दिन 42 करोड़ और तीसरे दिन ये कमाई 46 करोड़ रुपये रही। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन करीब 18 करोड़ और पांचवे दिन करीब 17 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन सिर्फ 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो अभी तक का लोअस्ट है। फिल्म की कुल कमाई करीब 179.30 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 4 हजार करोड़ के करीब पहुंच गई है।

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का बजट क्या है?
बता दें कि अवतार का पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ था और करीब 13 साल बाद फिल्म का सीक्वल आया है। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून अपने कमाल के निर्देशन और वक्त के आगे की तकनीक इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं, जो वाकई काफी महंगी पड़ती है। अवतार 2 का बजट 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए)  बताया जा रहा है। यानी ये एक बेहद महंगी फिल्म है और हिट होने के लिए काफी ज्यादा कमाई करनी होगी। याद दिला दें कि जेम्स कैमरून ने अवतार से पहले टाइटैनिक बनाई थी और उसके 12 साल बाद अवतार आई। अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है। अवतार से पहले टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, फिर 2009 में आई अवतार ने ये रिकॉर्ड तोड़ा।

कितना था टाइटैनिक और अवतार का कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए कैमरून ने 2006 में फिर इस स्क्रिप्ट पर काम किया और फिल्म में दिखाए गए एलियंस के लिए उन्होंने एक अलग भाषा भी बनवाई। जो यूएससी में भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर ने बनाई थी। इस भाषा को 1000 शब्दों से बनाया गया था। जिसमें जेम्स कैमरून ने 30 शब्द जोड़े थे। इस फिल्म को बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने सेटअप भी अलग से किया था। गौरतलब है कि जेम्स कैमरून की टाइटैनिक ने करीब 18 हजार करोड़ तो अवतार ने 24 हजार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।