वंदे भारत भारतीय रेलवे पहले से ही 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। यह छठी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और यह 77.25 किमी प्रति घंटे...
वंदे भारत
भारतीय रेलवे पहले से ही 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। यह छठी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और यह 77.25 किमी प्रति घंटे की औसत गति से 5 घंटे 20 मिनट में नागपुर और बिलासपुर के बीच 412 किमी की दूरी तय करेगी। यह शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा महाराष्ट्र राज्य की शीतकालीन राजधानी नागपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण शहर बिलासपुर से जोड़ा गया है।
दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
00 दुर्ग में अशोक त्रिपाठी
देश की सबसे फास्ट ट्रेन "वंदे भारत एक्सप्रेस" का आज यहां दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस ट्रेन का स्वागत करने,उसे देखने, यहां हजारों की संख्या में भीड़ काफी देर पहले से पहुंची हुई थी। कुछ लोग तो उत्सुकता के चलते इस ट्रेन को देखने कई घंटे पहले से यहां स्टेशन पर पहुंच गए थे। सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय भी अपने बड़ी संख्या में समर्थकों कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे थे। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देर से यहां पहुंची लेकिन ट्रेन के आगमन तक लोगों की भीड़ कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही थी।
लोगों में, यात्रियों में अपने देश की सबसे फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का यहां स्वागत करने भारी उत्साह नजर आ रहा था। किसी को परेशानी नहीं थी परवाह नहीं थी कि यह ट्रेन देर से चल रही है। बस, सब इसका स्वागत करने उमड़ी हुए थे। दुर्ग रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन इंटर करने लगी तो यात्रियों का उत्साह और दो गुना दिखाई दे रहा था। यहां उमड़ी भीड़ के लोग,उत्साह जोरशोर के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाने लगे। स्टेशन पर चारों तरफ भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई दे रही थी।इस दौरान आम लोगों को तिरंगा भी वितरित किया गया था। लोगों ने तिरंगा लहरा कर एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के यहां पहुंचने पर सभी उत्साहित लोग इस, यादगार पल का, वंदे भारत एक्सप्रेस का अपने मोबाइल से फोटो खींचते नजर आए, वीडियो बनाते नजर आए। तब, वहां हर हाथ मोबाइल से वीडियो बनाते फोटो खींचे नजर आ रहे थे। लग रहा था कि कोई भी इस ऐतिहासिक पल को, यादगार पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने को छोड़ना नहीं चाहता था। मैं आपको यहां एक बात और बताना चाहूंगा कि लोगों में इस सबसे गति वाली एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर इतना अधिक उत्साह नजर आ रहा था, लोगों में इसको देखने के लिए इतनी अधिक उत्सुकता थी कि कई ढेर सारे लोग यहां इस को देखने टिकट कटा कर प्लेटफार्म पर पहुंचे थे। मुझसे यहां प्लेटफार्म पर कुछ लोगों से, बुजुर्गों से बातचीत हुई उन्होंने बताया कि वे टिकट कटा कर वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने पहुंचे हैं।
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का स्वागत करने डीआरएम रायपुर अपने दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ काफी पहले से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे और वे सब ट्रेन से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए। वंदे भारत एक्सप्रेस का दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय 1:45 है लेकिन यह ट्रेन आज दोपहर में लगभग 2:00 बजे यहां पहुंची। उद्घाटन के बाद नागपुर से रवाना होते होते ही और ट्रेन लेट हो गए थे और बताया जा रहा है कि जिस तरह से प्रत्येक स्थानों पर इस ट्रेन का स्वागत किया जा रहा था, आगे यह लगातार लेट होती चली गई।

देश की सबसे तेज ट्रेन "वंदे भारत" express छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी। यह मध्य भारत की पहली एवं देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इस ट्रेन का यहां आम लोगों के द्वारा बेसब्री के साथ ही तैयार किया जा रहा था तथा इसके शुभारंभ के अवसर पर रास्ते पर पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत करने की तैयारिया की गई थी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11 दिसंबर’ को नागपुर – बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित की जाएगी । इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है ।
PM flags off Vande Bharat Express from Nagpur Railway Station
The Prime Minister, Shri Narendra Modi flagged off Vande Bharat Express connecting Nagpur and Bilaspur from platform number 1 of the Nagpur Railway Station today.
The Prime Minister inspected the train coaches of the Vande Bharat Express and took stock of the onboard facilities. Shri Modi inspected the control centre of the locomotive engine of Vande Bharat Express and also took stock of the development plans of the Nagpur and Ajni Railway Stations. The travel time from Nagpur to Bilaspur will be reduced to 5 hours 30 mins from 7-8 hours.