*विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में हुए शामिल, कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की हुई समीक्षा नई...
*विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में हुए शामिल, कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की हुई समीक्षा
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ को भी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग और परीक्षण बढ़ाने को कहा गया है। इसके साथ अस्पतालों में भी कोरोना के उपचार के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मड़विया मंडाविया ने देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों और सचिवों की आज बैठक ली है और बैठक में विभिन्न मुद्दों की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कही गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया ने बैठक में देश में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों और जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी राज्यों में जीनोम सिक्वेंसिंग और परीक्षण बढ़ाने पर जोर देते हुए इसकी लगातार निगरानी के निर्देश दिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को अस्पतालों में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का त्वरित परिचालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने मास्क पहनने सहित कोविड-उपुयक्त व्यवहार का व्यापकता से पालन करवाने की सलाह दी। उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले बुजुर्गों और कमजोर समूहों के लिए कोरोना से बचाव के टीके के एहतियाती खुराक (Precaution Dose) अनिवार्यतः लगवाने पर भी जोर दिया।